पीएम मोदी ने रखी दरभंगा AIIMS की आधारशिला…
नई दिल्ली: झारखण्ड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के बीच आज पीएम मोदी ने बिहार के दरभंगा में AIIMS की आधारशिला रखने के साथ 18 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन किया. बिहार के भागलपुर में स्वास्थ्य संबंधी ढांचे को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने 1260 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाले AIIMS की आधारशिला रखी. इसमें कई सुविधाएं होंगी. इसके बनने के बाद बिहार और आस-पास के लोगों को बढ़िया स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.
बिहार में हो रहा विकासः मोदी
मोदी ने दरभंगा में AIIMS की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित किया और आरोप लगाया कि, बिहार में पूर्ववर्ती सरकारों को कभी स्वास्थ्य ढांचे की फिक्र नहीं हुई. उन्होंने दावा किया कि बिहार में बहुत विकास हो रहा है. राजग सरकार जनता के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.
दरभंगा में AIIMS के निर्माण पर क्या बोले मोदी ?…
पीएम मोदी ने कहा कि दरभंगा AIIMS के निर्माण से बिहार के स्वास्थ्य क्षेत्र में बहुत बड़ा परिवर्तन आएगा. इससे मिथिला, कोसी और तिरहुत क्षेत्र के अलावा पश्चिम बंगाल और आसपास के कई क्षेत्रों के लोगों के लिए सुविधा होगी. नेपाल से आने वाले मरीज भी इस AIIMS अस्पताल में इलाज करा सकेंगे. AIIMS से यहां रोजगार और स्वरोजगार के अनेक अवसर बनेंगे.
उन्होंने आगे कहा कि ‘आयुष्मान भारत योजना’ से देश में करीब चार करोड़ लोगों का इलाज हो चुका है. अगर आयुष्मान भारत योजना न होती, तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती ही नहीं हो पाते. मुझे खुशी है कि इनके जीवन की बहुत बड़ी चिंता NDA सरकार की योजना से दूर हुई. आयुष्मान योजना से करोड़ों परिवारों को करीब सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है.
ALSO READ : ‘अब BJP को कुत्ता बनाने का वक्त…’, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल
कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन…
प्रधानमंत्री ने आठ राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इनमें रामनगर से रोसड़ा तक पक्की सड़क के साथ दो लेन की सड़क का निर्माण, बिहार-पश्चिम सीमा से एनएच-131ए के मनिहारी खंड, हाजीपुर से महनार और मोहिउद्दीन नगर होते हुए बछवाड़ा, सरवन-चकाई खंड आदि शामिल हैं.
ALSO READ : टेलीग्राम के सीईओ के स्पर्म से मां बनने का ऑफर, जाने फ्री में कैसे उठाएं लाभ ?
फोर लेन सड़क का भी शिलान्यास
पीएम मोदी ने आज AIIMS के उद्घाटन के साथ ही एनएच-327ई पर रानीगंज बाईपास, एनएच-333ए पर कटोरिया, लखपुरा, बांका और पंजवारा बाईपास तथा एनएच-82 से एनएच-33 तक फोर लेन की संपर्क सड़क का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री ने 1740 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली रेलवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही बिहार के औरंगाबाद जिले में चिरालापोथु से बाघा बिशुनपुर तक 220 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली सोननगर बाईपास रेलवे लाइन की आधारशिला रखी.