टेलीग्राम के सीईओ के स्पर्म से मां बनने का ऑफर, जाने फ्री में कैसे उठाएं लाभ ?

0

अपने 100 बच्चों वाले बयान के बाद एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में उन्होंने आम लोगों के लिए एक अनोखे ऑफऱ का ऐलान किया है. इसमें उन्होंने महिलाओं को फ्री में आईवीएफ ट्रीटमेंट का ऑफर दिया है, जो उनके स्पर्म का इस्तेमाल करने के लिए तैयार हैं. इसको लेकर ड्यूरोव ने बताया है कि मॉस्को स्थित आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ मिलकर इस पूरी प्रक्रिया को फ्री में कराया जा सकता है, जिसका वहन वे खुद करने वाले हैं.

क्लिनिक की वेबसाइट पर जारी हुआ अनोखा ऑफर

क्लिनिक की वेबसाइट पर टेलीग्राम के सीईओ ने अनोखा ऑफर जारी किया है, जिसमें लिखा गया है कि, यह ऑफर दुनिया के मशहूर और कामयाब उद्योगपतियों में से एक पावेल ड्यूरोव के स्पर्म से मां बनने का है, लेकिन इसके लिए आपकी आयु 37 साल से कम की होनी चाहिए. यह ऑफर सीमित समय के लिए है. वहीं शर्त यह है कि आपको यह सुविधा केवल हमारे क्लिनिक में ही मिलेगी.

ऑफर को लेकर टेलीग्राम सीईओ पावेल ने कही ये बात

इस ऑफर को लेकर पावेल ने कहा है कि, इसके पीछे उनका कोई दूसरा मकसद नहीं है. वह केवल लोगों का परिवार बढ़ाने में अपनी मदद देना चाहते हैं. साथ ही आल्ट्राविटा फर्टिलिटी क्लिनिक का कहना है कि इस ऑफर का लाभ उठाने वाली महिलाओं को हाईलेवल मेडिकल फैसिलिटी दी जाएगी. इसके अंतर्गत हेल्थ एक्सपर्ट्स और हाई टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाएगा. वहीं इच्छुक महिलाएं संपर्क कर परामर्श के लिए अपॉइंटमेंट ले सकती हैं.

Also Read: अब बिना सिम के होगी कॉलिंग और चलेगा नेट, जानें कैसे ?

100 से ज्यादा बच्चों के पिता हैं पावेल

इससे पहले सीईओ पावेल ड्यूरोव ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि बीते 15 सालों में उनके स्पर्म से 100 से अधिक बच्चों का जन्म हो चुका है. उन्होंने तब 15 साल पहले की उस घटना के बारे में भी बताया था कि कैसे अपने दोस्त की प्रार्थना पर उन्होंने अपना स्पर्म डोनेट किया था और बिना शादी किए ही दर्जनों बच्चों के जैविक पिता बन गए.

इसके साथ ही ड्यूरोव ने बताया है कि फर्टिलिटी प्रॉब्लम के कारण वह बच्चे पैदा नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे में दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेट करने के लिए अनुरोध किया. इसके बाद ड्यूरोव ने कहा है कि पहले मैंने सोचा कि यह एक मजाक था, लेकिन मैंने बाद में मदद करने का निर्णय लिया. उन्होंने इसके बाद से स्पर्म डोनेट करना जारी रखा. ड्यूरोव ने कहा कि 2024 तक 12 देशों में उनके स्पर्म से 100 से अधिक बच्चे पैदा होंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More