‘अब BJP को कुत्ता बनाने का वक्त…’, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष के बिगड़े बोल

0

Mumbai: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब बयानों का दौर शुरू हो गया है. इसी बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने एक बड़ा बयान दिया है, जिसको लेकर बवाल मच गया है. बता दें कि एक जनसभा को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने भाजपा के लिए “कुत्ता” शब्द का इस्तेमाल किया था. अब उनके बयान को लेकर भाजपा ने पलटवार किया है.

क्या था पटोले का बयान ?…

बता दें कि सोमवार को अकोला में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नाना पटोले ने कहा था कि भाजपा अहंकारी हो गई है और अब इस पार्टी को “कुत्ता” बनाने का समय आ गया है. नाना पटोले ने ओबीसी समुदाय के प्रति भाजपा के कथित बुरे व्यवहार की आलोचना करते हुए यह टिप्पणी की थी.

खुद को भगवान समझ बैठे हैं फडणवीसः पटोले

बता दें कि नाना पटोले यहीं नहीं रुके, उन्होंने फडणवीस पर हमला बोलते हुए कहा कि अब वह खुद को भगवान समझ बैठे हैं. नाना ने कहा कि भाजपा संविधान की बात करते वक्त राहुल गांधी के हाथ में रखी किताब और मुसलमानों के आरक्षण पर झूठ फैला रही है. वह अकोला से एमवीए के प्रत्याशी साजिद खान के समर्थन में रैली करने पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सोच मनुस्मृति से निकली है. बीजेपी लोगों को हमेशा गरीब बनाए रखना चाहती है.

ALSO READ: श्रीकाशी विश्वनाथ धाम: सुगम दर्शन समेत सभी आनलाइन बुकिंग बंद, आज से देवदीपावली उत्सव का आगाज

फ्रस्टेड हैं कांग्रेस नेता नाना पटोले

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा कि नाना पटोले फ्रस्टेड हैं, इसका कारण है कि जब वह जमीन पर जाते हैं तो उन्हें समझ में आता है कि कांग्रेस महाराष्ट्र में सरकार नहीं बना रही . इसलिए अपनी हताशा में उन्होंने कहा है कि वह भाजपा को कुत्तों की तरह वश में करना चाहते हैं. यह कांग्रेस पार्टी की ‘आपातकाल’ वाली मानसिकता को दर्शाता है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को वश में करना चाहती है और उन्हें नियंत्रण में लाना चाहती है. अगर वे महाराष्ट्र में सत्ता में आते हैं तो जो भी उनके खिलाफ बोलेगा वे उनके खिलाफ मामले दर्ज करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More