सीएम योगी ने खरगे पर बोला हमला, कहा- मेरे ऊपर नहीं, हैदराबाद के निजाम पर गुस्सा करिए
Maharshtra: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाराष्ट्र में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि- कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनावश्यक रूप से मेरे ऊपर लाल-पीले हो रहे हैं, गुस्से में हैं. खरगे जी मेरे ऊपर गुस्सा मत करिए, मैं तो आपकी उम्र का सम्मान करता हूं.
आपको गुस्सा करना है तो हैदराबाद के निज़ाम पर करिए. जिस हैदराबाद के निज़ाम के रजाकारों ने आपके गांव को जलाया था, हिंदुओं की निर्मम हत्या की थी. आपकी पूज्य माता को, बहन को, आपके परिवार के सदस्यों को जलाया था, इस सच्चाई को देश के सामने रखिए कि जब भी बटेंगे तो इसी प्रकार से निर्ममता से कटेंगे.
सीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष को दी चुनौती…
सीएम योगी ने खरगे को चुनौती देते हुए कहा कि, आप सच्चाई देश और दुनिया के सामने रखिए. आप लोग वोट बैंक के चलते सच्चाई रखने में कोताही कर रहे है और देश को देखा दे रहे है. मैं तो संन्यासी हूँ, मेरा हर काम, देश के नाम. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम वोट बैंक के लिए अपने को सरेंडर कर दिया है.
ये सच्चे योगी की भाषा नहीं…
बता दें कि इस समय देश की सियासत में यूपी का एक बयान “बटेंगे तो काटेंगे” एक मुद्दा बना हुआ है. इसी बीच आज झारखण्ड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने योगी को नसीहत दे डाली और कहा कि, सच्चा योगी बटेंगे तो कटेंगे जैसी भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकता. ऐसी भाषा आतंकवादी इस्तेमाल करते हैं. योगी आदित्यनाथ एक मठ के प्रमुख हैं. वो भगवा वस्त्र पहनते हैं लेकिन मुख में राम बगल में छुरी में विश्वास करते हैं.
ALSO READ : अमित शाह की बैठक में फर्जी पत्रकार ने काटा हंगामा…
हम डरने वाले लोग नहीं…
बता दें कि खरगे ने बीजेपी पर हमले बोलते हुए कहा कि, मोदी और शाह ने चुनाव में हार के डर से अभी से विपक्षी नेताओं पर ED, CBI को तैनात कर दिया है. मगर हम लोग डरने वाले लोग नहीं है. हमने आजादी के लिए लड़ाई लड़ी है. प्राणों की आहुति दी है.
ALSO READ : दिल्ली में अब मेट्रो संग मिलेगी बाइक टैक्सी की भी सुविधा, जानें पूरी डिटेल्स…
ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा किदेश की आजादी में बीजेपी और आरएसएस के लोगों का कोई योगदान नहीं है.गांधी जी ने जब ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ का आह्वान किया, तब आरएसएस के लोग अंग्रेजों के लिए नौकरी कर रहे थे.आज ये लोग हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रहे हैं.