हर एक मंदिर बन जाएगी मस्जिद… धीरेन्द्र शास्त्री ने दिया बड़ा बयान…

एकजुटता को लेकर करेंगे पदयात्रा

0

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री ने हिन्दू- मुस्लिम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिस दिन भारत में मुस्लिम 50 फीसद हो जाएगा उस दिन हर मंदिर, हर मस्जिद बन जाएगी, तब हिंदुओं को पता चलेगा. धीरेन्द्र शास्त्री ने यह बात एक इंटरव्यू के दौरान कही.

एकजुटता को लेकर करेंगे पदयात्रा…

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि वह हिन्दू समाज के बीच एकजुटता का संदेश लेकर जल्द ही पूरे देश में पदयात्रा करेंगे. उन्होंने कहा कि वह भारत को एक करने के लिए जात- पात, भेदभाव, छुआछूत , ऊंच-नीच, अगड़े – पिछड़े की लड़ाई को मिटाने लिए एक पदयात्रा करने वाले हैं.

भारत को बचाना जरूरी…

आज तक को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि भारत को बचाना अब जरूरी हो गया है क्योंकि आगे आने वाले 500 सालों तक कोई भी सनातन पर उंगली न उठा सके.

सबसे अलग है मेरी विचारधारा…

विचारधारा को लेकर उन्होंने कहा कि, मेरी विचारधारा अबसे अलग है. ” मंदिरों के बाहर मैंने लिखा देखा है कि, चप्पल बाहर उतारे लेकिन, यह लिखा नहीं देखा कि जात- पात बाहर उतारकर आएं. मुझे भारत को बचाना है जबकि सबको राजनीति करनी है.

ALSO READ : अब बिना सिम के होगी कॉलिंग और चलेगा नेट, जानें कैसे ?

भारत को जलने से बचाना हैः शास्त्री

धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि हमें भारत को जलने से बचाना है. भारत को बांग्लादेश, मणिपुर और कोलकाता होने से बचाना है. देश में नूंह और मेवात बहराइच और बरेली जैसी घटनाओं से बचाना है. इसके लिए जात- पात से उठकर हम सब हिन्दू एक है पर जोर देना होगा. नहीं वह दिन दूर नहीं जैसा कश्मीरी पंडितों का हाल हुआ, पालघर में संतों का हुआ, जो बंगाल में हुआ वही होगा.

ALSO READ : कांग्रेस और उसके साथी वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता हैः पीएम मोदी

शास्त्री ने दिया एकता पर बल…

इतना ही नहीं उन्होंने एकता पर बल देते हुआ कहा कि- दुकान आपकी, मकान आपका और कब्ज़ा उनका, बेटियां आपकी और बल के दम पर बीवियां वो बनाते थे. उन छोटी- छोटी बेटियों पर जो निर्दयता हुई है उसके कारण हमारा खून खौल गया. हमने प्रण लिया है कि, देश में आगामी 500 सालों के लिए कोई भी सनातन पर उंगली न उठा पाए. इस सब का एक ही समाधान है कि हम सब मिलजुल कर रहे और जात- पात से ऊपर उठें.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More