कांग्रेस और उसके साथी वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता हैः पीएम मोदी

0

Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान आज पीएम मोदी ने चिमूर में एक जनसभा को संबोधित किया.
इसमें मोदी ने जम्मू की धारा 370 का जिक्र किया और कहा कि जम्मू-कश्मीर दशकों तक अलगाववाद और आतंकवाद में जलता रहा. महाराष्ट्र के कितने ही वीर जवान मातृभूमि की रक्षा करते करते जम्मू-कश्मीर की धरती पर शहीद हो गए.

जिस कानून की आड़ में, जिस धारा की आड़ में ये सब हुआ, वो धारा थी 370. ये धारा 370 कांग्रेस की देन थी. हमने 370 को खत्म किया. कश्मीर को भारत और भारत के संविधान से पूरी तरह जोड़ा, लेकिन कांग्रेस और उसके साथी कश्मीर में फिर से 370 लागू करने के लिए प्रस्ताव पास कर रहे हैं. ये लोग वो काम कर रहे हैं जो पाकिस्तान चाहता है.

विकास पर ब्रेक लगाने में महाविकास अघाड़ी की पीएचडी …

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के लोग कई दशकों से रेल कनेक्टिविटी की मांग कर रहे थे, लेकिन महाविकास अघाड़ी और कांग्रेस ने इसे होने नहीं दिया. महाराष्ट्र का विकास महाविकास अघाड़ी वालों के बस में नहीं. पीएम ने कहा कि इन लोगों ने केवल विकास में ब्रेक लगाने के मामले में पीएचडी की है. कामों को अटकाने, लटकाने और भटकाने में कांग्रेस वाले तो डबल पीएचडी हैं. याद रखिए अघाड़ी यानी भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी.

नहीं छोड़ते देश को कमजोर करने का मौका…

जनसभा में पीएम मोदी ने कांग्रेस और महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और अघाड़ी वाले देश को पीछे करने का, देश को कमजोर करने का कोई मौका नहीं छोड़ते.

आदिवासी समुदाय को बांटना चाहती है कांग्रेस’

PM मोदी ने कहा, “भाजपा और महायुति सरकार ‘सबका साथ-सबका विकास’ के मंत्र को लेकर काम कर रही है. मैं गरीब के जीवन की मुश्किलों को समझता हूं, इसलिए आपका जीवन आसान बनाने के लिए मैं दिनरात काम करता हूं.”

PM मोदी ने आगे कहा, “आज मैं आपको कांग्रेस और उसके साथियों की एक बड़ी साजिश से भी सावधान कर रहा हूं. हमारे देश में आदिवासी समाज की जनसंख्या करीब 10% के आसपास है. कांग्रेस अब आदिवासी समाज को जातियों में बांटकर कमजोर करना चाहती है. कांग्रेस चाहती है कि हमारे आदिवासी भाई ST के रूप में अपनी पहचान खो दें, उनकी ताकत से उनकी जो पहचान बनी है वो बिखर जाए.”

ALSO READ: UPPSC प्रयागराज में अभ्यर्थियों का जबर्दस्त प्रदर्शन जारी, क्या है इनकी डिमांड ?…

‘किसानों को बनाना है समृद्ध’

PM मोदी ने कहा, “हमें महाराष्ट्र को समृद्ध बनाने के लिए हमारे किसानों को समृद्ध बनाना है. आज यहां किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि का फायदा मिल रहा है. महायुति सरकार साथ में नमो शेतकरी योजना का डबल फायदा भी दे रही है.”

ALSO READ: वाराणसी: बीयर की दुकान का मामूली विवाद पहुंचा घर, सिंचाई कर्मी की पीट कर हत्या, चक्काजाम

आरक्षण से चिढ़ती है कांग्रेस

PM मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर आप एक नहीं रहे, आपकी एकजुटता टूटी, तो सबसे पहले कांग्रेस आपका आरक्षण छीन लेगी.
कांग्रेस के शाही परिवार की हमेशा से मानसिकता रही है कि वो इस देश वे राज करने के लिए ही पैदा हुआ है. आजादी के बाद इसलिए ही कांग्रेस ने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों को आगे नहीं बढ़ने दिया. कांग्रेस आरक्षण से चिढ़ती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More