जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने लिया प्रण, कहा- नहीं जाऊंगा किसी भी श्रीकृष्ण मंदिर’…
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में 9 दिवसीय राम कथा कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज ने कृष्ण जन्मभूमि पर बड़ा बयान दिया है . उन्होंने कथा के दौरान व्यास गद्दे में बैठ कर कहा कि जब तक मथुरा में श्री कृष्ण जन्म भूमि का फैसला नहीं हो जाता है तब तक वह किसी भी कृष्ण मंदिर में नहीं जाएंगे.उन्होंने शहर के सबसे प्रसिद्ध कृष्ण मंदिर श्री गोविंद देव जी के दर्शन को लेकर यह बात कही.
जयपुर में 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन…
बता दें कि जयपुर में 9 दिवसीय रामकथा का आयोजन किया गया है. यह रामकथा तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्रचार्य कर रहे हैं. इस दौरान जब जगद्गुरु रामभद्रचार्य व्यास गद्दी पर बैठे हुए थे उस वक्त उन्होंने श्री गोविंद देवजी के दर्शन को लेकर कहा कि उन्होंने मंदिर के दर्शन का मन बनाया था. उन्होंने कहा कि जब तक कि मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूर्मि पर फैसला नहीं आ जाता है, तब तक वह किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाएंगे.
ALSO READ : नहीं थम रहा पोस्टऱ वॉर, कृष्ण बने अखिलेश तो राहुल गांधी बने अर्जुन …
राममंदिर आंदोलन से जुड़े रहे…
तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य लंबे वक्त तक श्री राम मंदिर आंदोलन से भी जुड़े हैं. इस साल राम मंदिर का उद्घाटन जब होने वाला था उस वक्त शंकराचार्य ने मंदिर के अधूरे निर्माण का विरोध किया था. तब रामभद्रचार्य कहा था कि शंकराचार्य कभी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नहीं रहे. उन्होंने राम मंदिर के उद्घाटन को गौरव का पल बताया था और पूरे जोश के साथ उसमें शामिल हुए थे.
ALSO READ : INDIA vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी-20 मुकाबला आज, यहां देखें लाइव…
फैसला तक कृष्ण मंदिर नहीं …
जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मंच से ही कहा, ‘हमने गोविंद देव जी से कह दिया है, आप कितनी भी मनुहार क्यों न कर लो जब तक मथुरा में श्री कृष्ण जन्मभूमि पर जीत नहीं मिल जाती है, मैं किसी भी कृष्ण मंदिर में दर्शन करने नहीं जाऊंगा.’ जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि गलता गद्दी भी उन्हीं के लोगों की है, यह उन्हें मिलकर रहेगी.