महाराष्ट्र में गरजे मोदी, कहा- इनकी गाड़ी में न पहिया न ब्रेक …

0

महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते आज पीएम मोदी ने धुले में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जमकर महाविकास अघाड़ी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कुछ लोगों का राजनितिक आधार केवल लूट है. मोदी ने कहा कि इनके गाड़ी में न ब्रेक है और न ही पहिया. दूसरी बात यह है कि इनके यहां ड्राइवर के लिए ही झगड़ा हो रहा है.

महाराष्ट्र में महायुति दे सकती है सुशासन…

जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि, महाराष्ट्र में जिस सुशासन की जरूरत है वह केवल महायुति की सरकार ही दे सकती है. दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो ब्रेक है और न ही पहिया, और ड्राइवर की सीट में कौन बैठेगा इसके लिए भी झगड़ा हो रहा है. हम लोग सेवा के लिए राजनीति में आए हैं और दूसरे लोग का राजनीति में आने का मतलब है लोगों को लूटना. क्योंकि वह लोग परियोजना को रोकते हैं और भ्रष्टाचार करते हैं.

केंद्र की योजनाओं को आगे बढ़ा रही महाराष्ट्र सरकार- मोदी

धुले में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा ‘ विकसित महाराष्ट्र’ और ‘विकसित भारत’ के लिए हमारी महिलाओं को सशक्त बनना और उनके जीवन को आसान बनाना बहुत जरूरी है. मोदी ने कहा कि यदि महिलाएं तेजी से आगे बढ़ती है तो समाज भी तेजी से आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि मैंने महिलाओं की सभी बाधाओं को दूर कर दिया है.

ALSO READ : अमेरिका चुनावः युवाओं और महिलाओं का साथ मिलने के बावजूद हारीं कमला

महाराष्ट्र ने अपना समर्थन दियाः मोदी

मोदी ने कहा कि मैंने जब भी महाराष्ट्र से समर्थन मांगा है तब-तब महाराष्ट्र ने अपना समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि 2014 में जब मैं महाराष्ट्र आया था तब मैंने BJP के जीत के लिए आशीर्वाद मांगा था तब भी महाराष्ट्र ने अपना आशीर्वाद दिया था और आज एक बार फिर आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं.

ALSO READ : ”समोसा विवाद” के बीच जानें इसका इतिहास और यह कैसे पहुंचा भारत की पूरी कहानी ?

आपस में लड़ाती है कांग्रेस

मोदी ने कांग्रेस पर आपस में लड़ने के आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जाति- जाति में लड़ाती है. इसका कारण है कि यह पार्टी किसी के उत्थान को नहीं देख सकती. कांग्रेस को अनुसूचित जाति- आदिवासी और अनुसूचित जनजाति की प्रगति अच्छी नहीं लगती है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More