Delhi: छठ पूजा को लेकर AAP-BJP में छिड़ी सियासी जंग, सौरभ भारद्वाज बोले- लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही भाजपा
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर सतपुला पार्क में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच बढ़ते विवाद ने राजनीतिक और धार्मिक वातावरण को और जटिल बना दिया है. AAP का आरोप है कि बीजेपी जानबूझकर छठ घाट का निर्माण रुकवा रही है, ताकि पूजा के आयोजन में विघ्न डाला जा सके, जबकि बीजेपी नेताओं ने AAP पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है.
बीजेपी लोगों को लड़ाने की कोशिश कर रही
सौरभ भारद्वाज, जो कि ग्रेटर कैलाश से विधायक हैं और दिल्ली सरकार में मंत्री भी हैं, ने आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज चिराग दिल्ली के स्थानीय लोगों को आपस में लड़ाने की कोशिश कर रही हैं और छठ घाट के निर्माण को रोकने का काम कर रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के इस दखल के बावजूद, पिछले 8 सालों से छठ पूजा का आयोजन सतपुला पार्क में हो रहा था, और अगर बीजेपी यह साबित कर दे कि वहां पूजा नहीं होती थी, तो वे प्रदर्शन से हट जाएंगे.
संजय सिंह ने लगाया आरोप
संजय सिंह ने भी बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे छठ पूजा के आयोजन में जानबूझकर रुकावट डाल रहे हैं और इस पूरे मामले को “दैत्य का काम” बताया. उनका कहना था कि जब लोग ट्रेन से छठ पूजा में शामिल होने के लिए जाते हैं, तो उन्हें जानवरों की तरह ठूस-ठूसकर भर दिया जाता है, जो कि बीजेपी की नफरत भरी मानसिकता को दिखाता है.
Also Read: भोपाल: पत्रकार ने डीएम के खिलाफ लिखी खबर, बहन को किया जा रहा प्रताड़ित..
इस विवाद की जड़ छठ पूजा के आयोजन को लेकर पार्क में दो अलग-अलग समितियों के बीच की प्रतिस्पर्धा है. एक समिति ने डीडीए से अस्थायी अनुमति ली है, जबकि दूसरी समिति ने DM से अनुमति प्राप्त की है. हालांकि, पार्क में दोनों समितियों द्वारा अलग-अलग हिस्सों में घाट बनाने का रिवाज रहा है, जिससे विवाद और गहरा गया है.