”मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर कर रही भाजपा”- अखिलेश यादव
यूपी के जिला फतेहपुर के टीवी पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या का मामला तूल पकड़ रहा है. पत्रकार की हत्या के तीन दिन बाद शनिवार को पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. वहीं चार अन्य नामजद और छह अज्ञात व्यक्ति अभी फरार बताए जा रहे हैं. दूसरी ओर पुलिस हमलावरों की संगठित गतिविधियों की वजह से उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी कर रही है. इस घटना को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि ”मीडिया के मनोबल का एनकाउंटर कर रही भाजपा ”.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर साधा निशान
पत्रकार की हत्या के मामले में अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने भाजपा नेता पर सवाल उठाए हैं . उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा है कि, “एक पत्रकार की हत्या, पत्रकारों पर दबाव बनाना, पत्रकारों को बांधना, पत्रकारों पर एफआइआर कराना, पत्रकारों को निर्वस्त्र करके मारना, पत्रकारों को अवांछित पेयपान कराना, भाजपा राज में मीडिया के ‘मनोबल के एनकाउंटर’ का हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. मीडिया कहे आज का नहीं चाहिए भाजपा”
Also Read: भोपाल: पत्रकार ने डीएम के खिलाफ लिखी खबर, बहन को किया जा रहा प्रताड़ित..
क्या है पूरा मामला ?
आपको बता दें कि बीते बुधवार को फतेहपुर जिले में सदर कोतवाली इलाके में धारदार हथियारों से हमलाकर पत्रकार दिलीप सैनी की हत्या कर दी गई थी. हमले में उनका एक साथी भी गंभीर रूप से जख्मी है. वहीं इस मामले की पड़ताल कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया है कि, ”शहर की सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाइपास के नजदीक बुधवार की रात कुछ लोगों ने एक समाचार एजेंसी के फतेहपुर जिला स्तरीय संवाददाता दिलीप सैनी (45) पर चाकुओं से हमला कर दिया. उनके बचाव में आए उनके साथी शाहिद खान को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाज के दौरान कानपुर के अस्पताल में सैनी की मृत्यु हो गई, जबकि खान का अभी इलाज चल रहा है.”