”अब्दुल रहीम राथर” चुने गए जम्मू-कश्मीर विधानसभा के स्पीकर…

0

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद जम्मू कश्मीर का पहला विधानसभा सत्र आज से श्रीनगर में शुरू होने जा रहा है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए नए स्पीकर का चुनाव किया गया है. इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस एनसी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहीम राथर को विधानसभा का अध्यक्ष चुना गया है. वहीं राथर को विधानसभा का स्पीकर चुने जाने पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि ‘पूरे सदन की ओर से मैं आपको बधाई देता हूं. आपके अध्यक्ष चुने जाने पर किसी ने आपत्ति नहीं की. अब आप इस सदन के संरक्षक बन गए हैं.’

जावेद अहमद डार ने दिया था राथर का प्रस्ताव

कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने जम्मू कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए अब्दुल रहीम राथर के नाम का प्रस्ताव दिया था, जबकि एनसी के विधायक रामबन अर्जुन सिंह राजू ने पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन ही इस प्रस्ताव का समर्थन किया था. इसके साथ ही राथर जम्मू कश्मीर विधानसभा के नए स्पीकर बन गए हैं.

राथर को जम्मू कश्मीर के सीएम ने दी बधाई

वहीं जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष चुने अब्दुल रहीम राथर को सीएम उमर अब्दुल्ला ने स्पीकर बनने की बधाई दी है. इसको लेकर उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि, ” मैं पूरे हाउस के तरफ से आपको मुबारक देता हूं. इस ओहदे को संभालने के लिए आप नेचुरल चॉइस थे, इसलिए जब हाउस से पूछा गया तो एक ने भी आपके स्पीकर बनने के खिलाफ आवाज नहीं उठाई. इसके आगे उन्होंने कहा है कि, आपके तजुर्बे के बारे में सबको मालूम है. शेख अब्दुल्ला से लेकर अभी तक अब लगभग तमाम सीएम के साथ अपने जम्मू कश्मीर के लोगों की खिदमत की है. सरकार और विपक्ष में रहके अपने इस हाउस की शान बनाई. उम्मीद है आप कस्टोडियन के तौर सबकी रखवाली करेंगे.”

Also Read: वाराणसी में बटेंगे तो कटेंगे पर लगा पोस्टर, लोग निकाल रहे सियासी मायने

जानें कौन हैं अब्दुल रहीम राथर ?

साल 1944 में अब्दुल रहीम राथर का जन्म हुआ था. राथर नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं. इससे पहले वह छह बार जम्मू कश्मीर विधानसभा के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं. साल 1977 से 2014 तक राथर नेशनल कॉन्फ्रेंस के टिकट पर चार-ए-शरीफ निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव जीतते रहे हैं. हालांकि, साल 2014 में वे पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार गुलाम नबी लोन से हार गए थे, लेकिन इस साल यानी 2014 में 80 वर्षीय राथर ने जबर्दस्त वापसी की है और लोन को हरा दिया है. साथ ही आपको बता दें कि, राथर नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकारों में जम्मू कश्मीर के वित्त मंत्री का पद संभाल चुके हैं और साथ ही उन्हें नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेताओं में गिना जाता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More