क्या मोदी सरकार से समर्थन वापस लेंगे चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार ? NCP नेता के इस बयान ने मचाई सियासी खलबली
महाराष्ट्र चुनाव के बीच, NCP (SP) के नेता जितेंद्र आव्हाड के बयान ने राजनीतिक भूचाल मचा दिया है. उन्होंने दावा किया है कि यदि महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार बनाती है, तो केंद्र में बीजेपी के सहयोगी, नीतीश कुमार और एन. चंद्रबाबू नायडू, अपना समर्थन वापस ले लेंगे. यह बयान ठाणे के पास मुंब्रा में एक रैली के दौरान दिया गया, जहां उन्होंने मौजूदा सरकार पर वित्तीय अस्थिरता का आरोप लगाया.
3 हजार महीने का भत्ता देने का वादा
जितेंद्र आव्हाड, जो मुंब्रा-कलवा विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक हैं, ने बीजेपी-आरएसएस पर देश में शांति भंग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अगर MVA सत्ता में आती है, तो वह 3,000 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करेगी. यह दावा मतदाताओं को लुभाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.
आव्हाड ने यह भी कहा कि बीजेपी के नेतृत्व वाली महायुति सरकार पुलिस के वेतन जैसे आवश्यक खर्चों को भी पूरा नहीं कर पा रही है. उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजित पवार पर आरोप लगाया कि वे आरएसएस की विचारधाराओं की ओर भटक गए हैं. यह बयान पार्टी के भीतर के विभाजन की परछाई को भी उजागर करता है.
यह भी पढ़ें- गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद पर बोला हमला
उनका कहना था कि सरकार सांप्रदायिक हिंसा रोकने में विफल रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की आलोचना करते हुए कहा कि उन्होंने एक धार्मिक नेता के साथ मंच साझा किया, जो इस्लाम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं.
आव्हाड का मुकाबला राकांपा के नजीब मुल्ला से है. इस प्रकार, उनका बयान आगामी चुनावों में राजनीतिक माहौल को गर्मा सकता है और MVA के लिए एक नई दिशा निर्धारित कर सकता है.