गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस सांसद पर बोला हमला
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता गिरिराज सिंह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. रविवार, 3 नवंबर 2024 को उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यूपी के रायबरेली से सांसद हैं और देश में गृह युद्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी नए-नए टूल किट बना रहे हैं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कांग्रेस के बारे में कहा कि जब बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हुआ था, तब कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा था कि भारत में भी बांग्लादेश जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस के कुकृत्यों का सपना पूरा नहीं होगा क्योंकि भारतीय युवा अब जाग चुके हैं.
वक्फ बोर्ड पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “वक्फ बोर्ड लैंड माफिया है. बिहार के फतुहा में हिंदू वर्षों से रह रहे हैं, लेकिन उस पर वक्फ का दावा किया जाता है.” उनका यह भी कहना था कि कांग्रेस वक्फ बोर्ड के तहत गृह युद्ध की साजिश कर रही है.
गिरिराज सिंह ने कहा, “म्यांमार और फिलिस्तीन में घटनाओं पर कांग्रेस का पेट दर्द होता है. जब हम कहते हैं ‘बंटोगे तो कटोगे,’ तो उन्हें तकलीफ होती है.” उन्होंने अखिलेश यादव पर भी टिप्पणी की, कहा कि वे हमेशा पोस्टर लगाने का काम करते रहे हैं. उन्होंने कहा, “हम हिंदुओं की बात करते रहेंगे.”