28 लाख दीयों से जगमग होगी अयोध्या, खास होगी रामलला की पहली दीपावली
अयोध्या दीपोत्सव: देशभर में तैयारियां जोरों पर है. इस वर्ष राम नगरी अयोध्या में भी दीपावली पर खास तैयारियां की जा रही है. इसका कारण है कि 500 वर्षों के बाद प्रभु राम का भव्य मंदिर जो बना है. वहीं हर की तरह इस बार ‘दीपोत्सव 2024’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस खास कार्यक्रम के लिए 1500 वॉलिंटियर को काम करेंगे. L&T और tata के कर्मचारियों के साथ-साथ सोनपुर ग्रुप के लोग वालंटियर के तौर पर जन्मभूमि परिसर में दीपोत्सव कार्यक्रम में शमिल होंगे.
राम मंदिर होगा जगमग…
बता दें कि 30 अक्टूबर को होने वाले दीपोत्सव में राम मंदिर परिसर 1 लाख दीयों के जगमग होगा वहीं, पूरी राम नगरी 28 लाख दीयों में जगमगाएगी. कहा जा रहा है कि इस दिन रामलला को विशेष भोग अर्पित किया जाएगा. इसके अलावा सरयू के 55 घाटों पर 30 हजार स्वयंसेवकों की तरफ से 28 लाख और 500 सौ दिये भी बिछाए गए हैं.
ALSO READ : नईम कासिम बना हिज्बुल्लाह का चीफ…
18 झांकियों का होगा आयोजन…
बता दें कि 30 अक्टूबर को यहां पर सुंदर-सुंदर झांकियां भी देखी जा सकेंगी. सुबह 9 बजे साकेत महाविद्यालय से रामकथा पार्क तक कुल 18 झाकियां निकलेंगी. सुबह 11 सूचना विभाग और 7 पर्यटन विभाग की तरफ से तैयार की गई झाकियां निकाली जाएंगी. इन झाकियों को रामायण के अलग-अलग प्रसंगों पर तैयार किया गया है. यहां पर अलग-अलग राज्यों के 200 से अधिक कलाकार झाकियां में अपना अभिनय प्रस्तुत करेंगे. दोपहर 2 बजे तक ये कार्यक्रम पूरा हो जाएगा. इस कार्यक्रम में 3 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ समेत मुख्य अतिथियों का राम कथा पार्क में आगमन होगा.
ALSO READ : गूगल पर 26000 करोड़ का जुर्माना, 15 साल बाद हुई यूके कपल की जीत…
पुष्पक विमान से आएंगे भगवान राम और माता सीता
राम कथा पार्क में पुष्पक विमान से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण जी, हनुमान जी महाराज के साथ आएंगे. हेलीपैड पर सीएम योगी और राज्यपाल समेत केंद्रीय मंत्री भगवान राम का राम नगरी में स्वागत स्वागत करेंगे. राम कथा पार्क में भगवान राम के रथ को सीएम योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री खींचेंगे. यहां पर भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा.