गूगल पर 26000 करोड़ का जुर्माना, 15 साल बाद हुई यूके कपल की जीत…

0

नई दिल्ली: यूके के एक दंपती से गूगल को 15 साल बाद एक मामले में कानूनी हार मिली है. इस मामले में यूरोपीय अदालत ने गूगल को अपनी शॉपिंग तुलना सेवा बाजार में अनुचित प्रभुत्व के लिए 2.4 अरब पाउंड (लगभग 26,000 करोड़ रुपये) का जुर्माना भरने का आदेश है. बता दें कि इस मामले में गूगल ने 2017 में यूरोपीय आयोग द्वारा लगाए गए इस जुर्माने के खिलाफ यूरोप की शीर्ष अदालत में अपील की थी, लेकिन सितंबर में यह अपील खारिज कर दी गई थी.

गूगल ने नहीं हटाया प्रतिबन्ध…

गौरतलब है कि एडम ने कहा था कि जैसे ही उन्होंने अपनी वेबसाइट की रैंकिंग देखी, वह तुरंत गिर गई.
शिवौन ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि यह एक गलती थी. उन्होंने गूगल को अपने प्रतिबंध हटाने के लिए कई बार अनुरोध भी किए, लेकिन 2 साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें कंपनी की ओर से कोई उत्तर नहीं मिला. उन्होंने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि बिना ट्रैफिक के व्यवसाय चलाना मुश्किल होता है.

यूके दंपती को हुआ नुकसान…

यूके की दंपती ने बताया कि, उनकी मूल्य तुलना वेबसाइट ‘फाउंडम’ को गूगल के स्पैम फिल्टर के चलते सर्च पेनल्टी का सामना करना पड़ा.
2006 में जब उन्होंने अपना स्टार्टअप शुरू किया, तो ग्राहकों से उत्पादों की कीमतों की तुलना करने का शुल्क लिया, लेकिन वेबसाइट के लॉन्च होते ही, इसे सर्च रैंकिंग में बहुत नीचे धकेल दिया गया.

ALSO READ : ऑस्ट्रेलिया को झटका! वेड ने लिया सन्यास…

रेवेन्यू जनरेशन में समस्या…

‘फाउंडम’ के हेड ने बताया कि गूगल द्वारा लगाई गई ऑटोमेटिक स्पैम फिल्टर से सर्च पैनेल्टी के कारण यूजर साइट तक पहुंचने में असमर्थ थे, इस कारण उनको रेवेन्यू जनरेट करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा. शुरू में लगा कि विजिबिलिटी में गिरावट एक एरर है लेकिन बाद में यह एकदम गिर गई.

ALSO READ: नईम कासिम बना हिज्बुल्लाह का चीफ…

बीबीसी से बात करते हुए एडम ने बताया कि हम अपने पेज और उसकी रैंकिंग पर नजर रख रहे थे और फिर हमने देखा कि वह लगभग तुरंत ही गिर गई. उन्होंने कहा कि हमने बस यह मान लिया था कि हमें सही जगह पर जाना होगा और इसे पलट दिया जाएगा. दो साल बाद और कई प्रयासों के बावजूद, Google ने जुर्माना नहीं हटाया. फाउंडम का ट्रैफिक लगातार गिरता रहा, जबकि दूसरे सर्च इंजन इसे सामान्य रूप से रैंक करते रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More