UP By-Election: “2019 में ही मैंने उनसे संबंध खत्म कर लिए थे “, धर्मेंद्र यादव ने BJP प्रत्याशी अनुजेश पर बोला करारा हमला
मैनपुरी की करहल विधानसभा उपचुनाव का चुनावी जंग रोचक हो चला है. समाजवादी पार्टी और भाजपा के नेता एक-दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के सांसद धर्मेंद्र यादव ने सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा उम्मीदवार अनुजेश यादव पर बड़ा हमला बोला है.
अनुजेश पर बोला हमला
धर्मेंद्र यादव ने मंच से अपने जीजा और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 में ही जब उन्होंने भाजपा ज्वाइन किया था तभी मैंने पत्र लिखकर उनसे अपने संबंध खत्म कर लिए थे. भाजपा प्रत्याशी को यह सोचना चाहिए कि आज जिनकी गोद में वह बैठे हैं, उन्होंने ही जनता का सबसे ज्यादा शोषण और उनके साथ अत्याचार और अन्याय किया है.
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से अनुजेश यादव उम्मीदवार बनाए जाने पर सियासत तेज हो चली है. करहल सीट सपा का गढ़ मानी जाती है. अनुजेश यादव मुलायम सिंह की भतीजी और सांसद धर्मेंद्र यादव की बहन संध्या यादव के पति हैं. संध्या उर्फ बेबी यादव 2015 से 2020 तक मैनपुरी की जिला पंचायत अध्यक्ष रहीं, जबकि अनुजेश खुद उसी दौरान फिरोजाबाद से जिला पंचायत सदस्य थे.
Also Read: पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिली धमकी, सांसद ने लिखा गृह मंत्रालय को पत्र
अनुजेश यादव सपा उम्मीदवार तेज प्रताप यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. अनुजेश यादव सपा के प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के फूफा लगते हैं. ऐसे में अब करहल सीट पर फूफा और भतीजा आमने-सामने होंगे. अनुजेश यादव सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई हैं. उनकी बहन संध्या यादव से अनुजेश यादव की शादी हुई है. ऐसे में इस सीट पर दिलचस्प चुनावी लड़ाई के आसार है.