वाराणसी: मोबाइल बेचने में फंसा महिला का हत्यारोपित टोटो चालक, गिरफ्तार
वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में स्मिता शर्मा नामक एक महिला की हत्या का पुलिस ने राजफाश किया है. टोटो (ई-रिक्शाी) से परिचित मरीज को देखने जा रही महिला को चालक ने अगवा कर सिर ईंट-पत्थर से कूंचकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. चालक ने गहने, मोबाइल और नकदी लूटने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस की सक्रियता से 24 घंटे में ही हत्यारोपित रवि वनवासी अपने ही बुने जाल में फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
दुकान पर गया था लूट का मोबाइल बेचने
महिला की हत्या के बाद शनिवार की शाम आरोपित सामने घाट स्थित एक दुकान में स्मिता का मोबाइल बेचने गया था. दुकानदार को रवि की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुई तो उसने उसकी और टोटो चालक की वीडियो रिकॉर्डिंग कर लंका थानाध्यक्ष को सूचना दी. टोटो के रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से लंका थानाध्यक्ष ने उसके मालिक से संपर्क किया. मालिक ने बताया कि रवि रात में ई-रिक्शा लेकर आता है. पुलिस रवि के आने का इंतजार करने लगी और जैसे ही वह पहुंचा उसे पकड़ लिया.
रवि से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो वह पहले बरगलाने लगा. यहां तक कि खुद को उसने एड्स का मरीज तक बताया, ताकि उसके साथ पुलिस सख्ती नहीं बरते. 15 घंटे से ज्यादा समय तक हुई पूछताछ के बाद उसने अपना जुर्म स्वीदकार कर लिया. पुलिस को उसने बताया कि महिला जब ई-रिक्शा पर सवार हुई तो उनके गहने देख उसे लगा कि पर्स में भी भारी रकम होगी. इस पर वह उन्हें रमना कूड़ा प्लांट की ओर लेकर चल दिया.
ALSO READ : वाराणसी: मांगलिक आयोजन और इवेंट में नहीं होगी गंगा आरती, माना जाए धार्मिक अपराध
सुनसान रास्ते पर ले जाकर किया काम तमाम
उन्होंने पूछा कि किस रास्ते से चल रहे हो तो उसने कहा कि हाईवे पर काम चल रहा है, इसलिए वह उन्हें दूसरे रास्ते से कम समय में पहुंचा देगा. बताया कि रमना कूड़ा प्लांट के पीछे टोटो खड़ा करते ही उसने स्मिता के सिर पर ईंट-पत्थर से ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया. फिर, उनके गहने और पर्स से नकदी निकाल कर उनका शव लगभग 50 फीट दूर तक घसीटकर झाड़ी में छिपा दिया. महिला रमना फेज-2 स्थित शिवधाम नगर कॉलोनी की रहने वाली थी. वह डाफी स्थित एक अस्पताल के लिए टोटो से मरीज देखने जा रही थी.
ALSO READ : यूपी में शुरू हुआ पोस्टर वॉर, फिर लगे ‘सत्ताईस का नारा निषाद है सहारा ‘ के पोस्टर…
आरोपित की निशानदेही पर शव और लूट का माल बरामद
भगवानपुर निवासी टोटो चालक रवि वनवासी की निशानदेही पर रविवार को लंका थाने की पुलिस ने स्मिता का शव बरामद किया. इसके बाद उसके घर से स्मिता की चेन, एक बाली व अंगूठी, मोबाइल और ई-रिक्शा बरामद कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में रवि के दो साथियों की भूमिका को संदिग्ध मान कर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है. चंदौली के चकिया क्षेत्र के अमरा गांव की मूल निवासी स्मिता शर्मा के पति कमलदीप शर्मा की कोरोना काल में मौत हो गई थी. बनपुरवा इलाके में उनका घर बन रहा है. उनका इकलौता बेटा निखिल शर्मा लखनऊ में नौकरी करता है और बेटी कनिका घर पर रह कर एमबीए की पढ़ाई करती है.