“सत्ताईस के खेवनहार” बने संजय निषाद … राजधानी में कई जगह लगे पोस्टर…
लखनऊ: लखनऊ में पोस्टर वॉर जारी है. राजधानी में अखिलेश यादव के “सत्ताईस के सत्ताधीश” के पोस्टर लगने के एक दिन बाद अब लखनऊ में भाजपा के सहयोगी दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद के भी पोस्टर लग गए हैं, जिसमें उनको “सत्ताईस के खेवनहार” बताया गया है. यह पोस्टर भाजपा कार्यालय के साथ लखनऊ में कई जगह लगे हैं.
उपचुनाव में नहीं मिली एक भी सीट…
बता दें की यूपी में 9 सीटों पर होने वले उपचुनाव के लिए इस बार भाजपा ने केवल एक सीट आऱएलडी को दे है जबकि अन्य किसी दल को कोई सीट नहीं दी है. इसमें निषाद पार्टी भी शामिल है. उत्तर प्रदेश के उपचुनाव की जंग होने वाली है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल इस सियासी संग्राम को अंजाम देने में जुट गए हैं. मिल्कीपुर को छोड़कर 9 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए सभी दलों की कमर तोड़ तैयारियां जारी है.
प्रदेश में 480 जगह लगे पोस्टर…
Journalist cafe से बातचीत करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता / सचिव अजय सिंह ने बताया कि पोस्टर केवल राजधानी लखनऊ में ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के उन सभी जिलों में लगे है जहां पर निषाद पार्टी का वर्चस्व है. उन्होंने यह भी कहा कि 2027 विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी ही खेवनहार का काम करेगी.
ALSO READ: कांग्रेस से निष्कासित बाबा सिद्दीकी के बेटे एनसीपी से लड़ेंगे चुनाव …
इन जिलों में लगे पोस्टर…
अजय सिंह ने बताया कि “सत्ताईस के खेवनहार” के पोस्टर गोरखपुर, मिर्ज़ापुर, बस्ती, बहराइच, देवरिया समेत करीब एक दर्जन जिलों में लगे हैं. इन सभी जिलों में निषाद पार्टी का अपना वोट बैंक है और सभी के लिए संदेश है कि 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा को नैया पार करनी है तो रामायण की तरह निषाद राज को भूलना नहीं है. जैसे प्रभु राम को निषाद राज ने गंगा पार कराई थी वैसे ही भाजपा की नैया संजय निषाद पार कराएंगे.
ALSO READ: विमानों को बाद होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट मोड में पुलिस
पोस्टर में लगी इन लोगों की तस्वीर…
बता दें कि, पोस्टर में NDA के समर्थन वाले भाजपा के नेताओं की भी फोटो लगी है जिसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, पीएम मोदी, अमित शाह और राजनाथ सिंह की तस्वीर है. वहीं दूसरी तरह यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक की भी तस्वीरें हैं. इसमें निषाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय सिंह की भी तस्वीर है. होर्डिंग देखने से साफ हो रहा है कि यह होर्डिंग अजय सिंह या उनके समर्थकों की तरफ से लगाई गई है. होर्डिंग में ऊपर जय निषाद राज-जय श्रीराम भी लिखा हुआ है.