कांग्रेस से निष्कासित बाबा सिद्दीकी के बेटे एनसीपी से लड़ेंगे चुनाव …

0

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में पूर्व एनसीपी दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान सिद्दीकी शामिल हो गए हैं. वहीं आपको बता दें कि वर्तमान में जीशान सिद्दीकी बांद्रा पूर्व सीट से कांग्रेस विधायक हैं और इस बार एनसीपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. उधर शिवसेना (उद्धव ठाकरे) ने बांद्रा पूर्व से वरुण देसाई को टिकट दिया है. ‘घड़ी’ चुनाव चिन्ह वाली एनसीपी में शामिल होते ही अजित पवार ने जीशान को बांद्रा पूर्व सीट से टिकट दे दिया है. वहीं इस्लामपुर से निशिकांत पाटिल, तासगांव-कवठे महाकाल से संजयकाका रामचंद्र पाटिल, अणुशक्ती नगर से सना मलिक, वडगाव शेरी से सुनील टिंगरे, शिरुर से ज्ञानेश्वर (माउली) कटके और लोहा से प्रताप पाटिल को टिकट मिल गया है.

इसके साथ ही आपको बता दें कि, इससे पहले जीशान सिद्दीकी कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए थे, लेकिन अगस्त विधान परिषद चुनाव में क्रॉस वोटिंग के लिए विधायक जीशान को कांग्रेस के निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने एनसीपी ज्वाइन किया है. वहीं कुछ ऐसा ही उनके पिता के साथ भी हुआ था, जिसकी वजह से उन्होंने कांग्रेस को छोड़कर एनसीपी का दामन थामा था.

” अपने पिता के सपने को करूंगा पूरा ”- जीशान सिद्दीकी

एनसीपी में शामिल होने के बाद जीशान सिद्दीकी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा है कि, ”एनसीपी के साथ काम करना, कोई नई बात नहीं है. इसके पहले के चुनाव में हमने एनसीपी के साथ काम किया था. अब एनसीपी में रहकर काम करेंगे. उन्होंने आगे कहा, ‘रही बात कांग्रेस की तो वह शिवसेना उद्धव बाला साहेब ठाकरे के दबाव में आकर अपनी सीट किसी और को दे रहे हैं.”

साथ ही उन्होंने अपने पिता को याद करते हुए कहा है कि, ” मेरे पिता ने जो लड़ाई अधूरी छोड़ी थी, मैं उसे पूरा करूंगा. मैंने अपने पिता बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस को हर जानकारी दी है. इस बारे में मैं एक्स पर भी सभी से जानकारी साझा कर रहा था. उन्होंने कहा कि मेरे पिता ने लोगों के लिए अपनी जान गंवाई. हमारा परिवार ऐसा परिवार है जो हर किसी के लिए काम करता है. कुछ ऐसे लोग हैं जो पैसों के लिए किसी का घर बर्बाद कर देते हैं. मुझे उम्मीद है कि मेरे परिवार को न्याय मिलेगा.”

कौन है जीशान सिद्दीकी ?

बता दें कि जीशान सिद्दीकी एनसीपी के दिवंगत नेता बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं. वह मुंबई युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और बांद्रा पूर्व से वर्तमान विधायक भी हैं. उनके पिता बाबा सिद्दीकी की विजयादशमी के दिन रात करीब नौ बजे बांद्रा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब तक 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है तथा घचना की पड़ताल मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम कर रही है. गिरफ्त में आए आरोपियों में दो शूटर और हथियार सप्लायर शामिल हैं.

Also Read: वॉटर वॉक दिलाएंगा इन बीमारियों से छुटकारा, जाने करने का तरीका…  

इस तारीख को होंगे महाराष्ट्र में चुनाव

बता दें कि आगामी 20 नवंबर को महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे और 23 नवंबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56 तथा एनसीपी को 54 सीटें मिली थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई थी. चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से निकल गई और एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई थी. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. वहीं जून 2022 में शिवसेना में अंदरूनी विवाद हुआ था. इसके बाद में एकनाथ शिंदे ने पार्टी के 40 विधायकों को मिलाकर मुख्यमंत्री बने. शिवसेना अब दो भागों में विभाजित हो गई है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More