महमूद आलम बना गुड्डू लाल… रीति रिवाजों से किया धर्म परिवर्तन

0

वाराणसी: काशी हिंदू विश्वविद्यालय में मंगलवार को धर्म परिवर्तन का मामला आया है. धर्म परिवर्तन करने वाला  28 वर्षीय महमूद आलम बीएचयू गेट में एक दुकान में काम करता है. छात्र ने धर्म परिवर्तन अपनी स्वेच्छा से कर अपना नाम गुड्डू लाल कर लिया है. छात्र के अनुसार उसके मन में धर्म परिवर्तन का मन में विचार पिछले 10 वर्षों से चल रहा था. धर्म परिवर्तन के दौरान पंडित पुरोहित, वैदिक ब्राह्मण सहित काशी हिंदू विश्वविद्यालय के काफी संख्या में छात्र उपस्थित रहे. घर परिवर्तन पूरे विधि विधान तथा सनातन धर्म के अनुरूप हुआ है.

धर्म परिवर्तन घर वापसी जैसाः महमूद आलम

धर्म परिवर्तन के दौरान साथ रहने वाले विवेक कुमार का कहना है कि आज महामना के तपोस्थल काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अखंड भारत एवं हिंदू राष्ट्र के लक्ष्य को लेकर सहर्ष एवं सहमति से गीता का सौगंध एवं अग्नि को साक्षी मानकर सनातन संस्कृति के विधि विधान से अनुसार महमूद आलम का सनातन धर्म में वापसी कराया गया एवं उसका नामकरण गुड्डू लाल किया गया. वहीं पहले महमूद आलम के नाम से जाने वाले गुड्डू लाल ने बताया कि धर्म परिवर्तन घर वापसी जैसा है. पिछले 10 वर्षों से सनातन धर्म की तरफ हमारा झुकाव बढ़ता जा रहा था. हमें सनातन धर्म काफी अच्छा लगता है. हम अपनी इच्छा से सनातन धर्म ग्रहण किए हैं. सनातन धर्म ग्रहण करने में किसी का भी दबाव नहीं था. उसके पिता का नाम अब्दुल हाकिम है और वह भोगाबीर लंका का निवासी है.

सीएम समेत पुलिस को दे दी थी धर्म परिवर्तन की सूचना

धर्म परिवर्तन कर महमूद आलम से गुड्डू लाल बने छात्र ने बताया कि वह पहले से ही शिव चालीसा, हनुमान चालीसा सहित अन्य सनातन धर्म मानने वाले लोगों की तरह कार्य कर रहे थे. वह पूजा पाठ भी करते हैं. यह उनके लिए काफी गौरव की बात है. साथ ही जानकारी दी कि इससे पहले उसने धर्म परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री समेत वाराणसी पुलिस व प्रशासिनक अधिकारियों समेत अन्य लोगों को इससे अवगत करा दिया था. आज हम धर्म परिवर्तन कर वैधानिक रूप से गुड्डू लाल हो गए हैं. इसके लिए उन्होंने जिलाधिकारी को हलफनामा देकर इसकी जानकारी दे चुके हैं.

ALSO READ : नालंदा यूनिवर्सिटी के वॉइस चांसलर बने BHU के प्रोफेसर सिद्धार्थ सिंह

ALSO READ : छंटनी के विरोध में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा मजदूर संगठन

शिव चालीसा सुनाकर किया मंत्रमुग्ध

बातचीत के दौरान गुड्डू लाल ने सघे और कंठस्थ स्वरों में शिव चालीसा सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. उन्होंने बताया कि शिव चालीसा काफी लंबा है. समय मिलेगा तो आपको हनुमान चालीसा और शिव चालीसा पूरा सुनाऊंगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More