शेर-ए-बनारस बने पंकज यादव
वाराणसीः सुसुवाही क्षेत्र में सोमवार को काशी डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग एंड फिटनेस एसोसिएशन द्वारा फिटनेस एंड फिजिक चैंपियनशिप आयोजन में अन्य प्रतिभागियों को पछाड़कर पंकज यादव शेर ए बनारस का किताब अपने नाम कर लिया. इसके अलावा 0-55 किलो के वर्ग में अंकित मोदनवाल, 55-60 किलो में आदर्श मंडल तथा
60-65 किलो मोहम्मद अंनश चैंपियन बने.
प्रतियोगिता में 150 से ज्यादा प्रतिभागियों ने अपने फिजिक को विभिन्न तरह से दिखाया जिसे देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ लगी रही. स्थानीय भाजपा नेता अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने बताया की यह 15 वीं चैंपियनशिप है जहां 55 किलोग्राम, 55-60किलो 60 – 65 किलो 65- 70 किलो और 70 से ऊपर की प्रतियोगिता हुई.
ALSO READ : कानपुर में बेरहमी से दलित छात्र की पिटाई, आरोपियों ने जबरन लगवाएं ”जय श्री राम” के नारे
विजेताओं को मिले पुरस्कार…
इस प्रतियोगिता के विजेताओं को टाइटल, नकदी, ट्रॉफी तथा सप्लीमेंट दिया गया. वहीं सभी प्रतिभागियों को भी मेडल और सर्टिफिकेट देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया . कहा गया कि एक तरफ जहां देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को काशी मे करोड़ों रुपए की सौगात खेल और खिलाड़ियों को दिए वहीं उनकी उपस्थिति में काशी मे ऐसे आयोजन ग्रामीण परिवेश के बच्चों को एक मंच देने का काम करेगा.
ALSO READ : भदोही में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
प्रदेश में भाजपा सरकार गांवों में ओपन जिम लगवाकर ग्रामीण युवाओं को बेहतर करने का अवसर दे रही है. इसी से प्रभावित होकर यह चैंपियनशिप ग्रामीण क्षेत्र कराया गया. मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष अहमद फैसल , राकेश पांडेय, विक्की पांडेय, विकास चौरसिया,संजय सिंह,फ़रुद्दीन खान,पवन यादव शैलेश राय समेत अन्य लोग शामिल थे.