IND vs NZ Test: दूसरी पारी में भारत की शानदार वापसी, सरफराज ने जड़ा शतक

0

IND vs NZ Test:  भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरिज का आगाज हो गया है, जिसका पहला मुकाबला 16 अक्टूबर को बेंगलौर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत की टीम पहली पारी में पूरी तरह से बिखर गयी थी, जिसके बाद भारत ने मैच की दूसरी पारी में वापसी की है.

इस वापसी में भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट कैरियर का पहला शतक जड़ दिया है. वहीं आज यानी 19 अक्टूबर को चौथे दिन का मैच खेला जा रहा है. न्यूजीलैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 402 रन बनाए थे, पहली पारी में भारतीय टीम महज 46 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. अब भारतीय टीम दूसरी पारी की बल्लेबाजी कर रही है, जिसमें भारतीय टीम के इस समय 3 विकेट गिरे हैं और 350 रनों के आसपास स्कोर पहुंचा है.

शतक के बाद बारिश ने डाला खलल

शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के लिए सरफराज खान का पहला नाबाद शतक और ऋषभ पंत ने नाबाद 53 रन की तेज पारी खेली है, लेकिन भारत को अपनी दूसरी पारी को बारिश की वजह से बीच में ही रोकना पड़ा है, बारिश के पहले भारतीय टीम ने 3 विकेट पर 344 रन बना लिए थे. वहीं भारत अब न्यूजीलैंड के 12 रन का पीछा करने उतरेगी.

हालांकि, सरफराज अभी भी क्रीज पर हैं और 154 गेंद में 16 चौके और तीन छक्के की मदद से 125 रन बनाए हैं. अब तक पंत ने 56 गेंद की पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाये हैं, क्योंकि वे विकेटकीपिंग करते समय घुटने में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर रहे हैं. दिन के पहले सत्र में इन दोनों ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखते हुए चौथे विकेट के लिए 113 रन की अटूट साझेदारी की है. तीसरे दिन की अंतिम बॉल पर विराट कोहली 70 रन पर आउट हुए. ग्लेन फिलिप्स ने विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल को उनका कैच सौंप दिया. रोहित शर्मा 52 रन बनाकर आउट हुए, जबकि यशस्वी जायसवाल 35 रन बनाकर आउट हुए.

सरफराज ने ये रिकॉर्ड किया अपने नाम

पहली पारी में सरफराज खान ने खाता भी नहीं खोला था, लेकिन दूसरी पारी में शानदार शतक लगाने के बाद उन्होंने एक महत्वपूर्ण रिकॉर्ड बनाया है. दरअसल, वह पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले भारत के 22वें खिलाड़ी बन गए हैं. हालाँकि,न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली पारी में डक और दूसरी पारी में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. ऐसा पहले शिखर धवन ने किया था.

Also Read: IND vs NZ: भारत की दूसरी पारी में बेहतरीन शुरुआत, कोहली, रोहित और सरफराज ने लगाए अर्धशतक

ताजा अपडेट

वही ताजा अपडेट में बताया जा रहा है कि, फिलहाल बैंगलुरू में बारिश रूक गयी है, इसके साथ ही मैच तय समय पर शुरू किया जा सकता है. भारत दूसरे सेशन में मेहमानों पर बड़ी लीड हासिल करने के इरादे से उतरेगा.बारिश की वजह से खेल रुकने के बाद चौथे दिन के लंच का ऐलान भी हो गया है। दूसरे सेशन का खेल 12 बजे शुरू होगा.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More