सावधान ! Incognito Mode में भी सेव हो रही है हिस्ट्री, जानें कैसे करें डिलीट ?

0

जब किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार का गोपनीय ढंग से सर्च करना होता है तो, वह Incognito Mode का प्रयोग करता है. ऐसे में जो भी कुछ आप सर्च करते हैं तो, वो सामान्य ब्राउजर पर नजर नहीं आता है, यही वजह है कि इसे प्राइवेसी मोड भी कहा जाता है. इसको लेकर यूजर्स का कहना है कि इन्कॉग्निटो मोड निजी ब्राउजिंग के लिए सुरक्षित है. यह ब्राउजर पर किसी भी सर्च को गोपनीय रखता है, क्योंकि यहां कोई रिकॉर्ड नहीं रखा जाता है.

दरअसल, इस मोड की एक विशेषता है कि विंडो को बंद करते ही सब कुछ ऑटोमेटिकली डिलीट हो जाता है. दूसरी ओर इस मोड पर भी आपका हिस्ट्री सेव होता रहता है, जो नार्मल ब्राउजर पर नजर नहीं आता है, लेकिन पड़ताल करने पर इसे प्राप्त किया जा सकता है. यही वजह है कि, इसी डिलीट करना जरूरी हो जाता है, लेकिन कैसे, आइए जानते हैं…

Incognito Mode यूज में करते हैं ये गलतियां

अधिकांश लोग Incognito Mode को लोग काफी सुरक्षित मानते हैं. इसके एडवांस फीचर्स मिलने की वजह से लोग इससे काफी सुरक्षित महसूस करते हैं. इसलिए लोग इसका धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं और हिस्ट्री और बुकमार्क डेटा को डिलीट करना भूल जाते हैं. वहीं कुछ लोग इसे डिलीट मान लेते हैं ,क्योंकि इससे साधारण तरह से चेक नहीं किया जा सकता है. क्रोम ब्राउजर की सेटिंग में हिस्ट्री के ऊपर क्लिक कर इसे चेक नहीं कर सकते हैं. अगर आप भी इसे इस्तेमाल करते हैं तो डिलीट करने के बारे में जरूर जान लें…

– Windows लैपटॉप में इनकॉग्निटो मॉड की हिस्ट्री डिलीट करने के लिए पहले Command Prompt पर क्लिक करें.
– यहां आप कुछ विकल्प देखेंगे, इनमें से run as administrator पर क्लिक करें.
– पूरी तरह से command prompt खुलने के बाद इसमें ipconfig/displaydns लिखें.
– फिर आप इंटर दबाकर इनकॉग्निटो मॉड की हिस्ट्री डेट और टाइम चेक कर सकते हैं.

Also Read: जबर्दस्त ऑफर, यहां पर खरीदें डेढ़ लाख का फोन सिर्फ 75 हजार में…

Incognito Mode की हिस्ट्री को ऐसे करें डिलीट

-इनकॉग्निटो मोड की हिस्ट्री को डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले अपने ब्राउजर में जाना होगा.
-इसके बाद आपको यहां इसमें chrome://net-internals/#dns टाइप करना है.
-इधर अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे इवेंट, प्रॉक्सी, डीएनएस और सॉकेट नाम का ऑप्शन होगा.
-इसमें से आपको डीएनएस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है.
-अब आपको ‘ होस्ट रिजॉल्वर कैचे ’ के ऊपर क्लिक करके क्लियर होस्ट ऑप्शन सेलेक्ट करना है.
-इतना करते ही Incognito Mode से आपकी सारी हिस्ट्री डिलीट हो जाएगी.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More