शोध में खुलासा, भारतीय मर्दों को नहीं आती है डेटिंग ?
भारतीय मर्दों को नहीं करनी आती डेटिंग ? यह बेशक शर्मनाक है लेकिन यह दावा महिला शोधकर्ता ऑस्ट्रेलियाई पॉडकास्टर ब्री स्टील ने किया है. इसके बाद उनके इस दावे का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह अनुभव ब्री स्टील ने साल 2023 में भारत यात्रा के दौरान किया था. उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया में डेटिंग के अनुभवों की तुलना करते इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है. उनके अनुसार भारतीय मर्दों को डेटिंग के दौरान कुछ चीजें सीखने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने बताया है कि, आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में मर्द फ्लर्ट नहीं करते हैं, बल्कि मजाकिया अंदाज में बात करते हैं. वहीं भारत के मर्द काफी दोस्ताना व्यवहार करते हैं,लेकिन अपनी चीजों को काफी तेजी से बढ़ाते हैं.
इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और भारत के मर्दों की तुलना करते हुए उन्होंने एक घटना का साझा किया है,जिसमें वे बताती हैं कि, वे एक भारत की पार्टी में शामिल हुई थीं. वहां एक भारतीय मर्द ने फ्लर्ट करना शुरू किया और अचानक से उनका हाथ पकड लिया. इसपर ब्री का कहना है कि, ऑस्ट्रेलिया में ऐसा कभी नहीं होता है. इसके अलावा ब्री मुंबई के एक इवेंट का अनुभव भी साझा किया है, जहां के अनुभव को लेकर वे कहती हैं कि, वहां पर महिलाएं सिर्फ महिलाओं से बात करती हैं और पुरूष सिर्फ पुरूषों से बातचीत कर रहे थे.
View this post on Instagram
फिर उन्होंने कहा कि, भारत में डेटिंग कल्चर फिल्मों से बहुत प्रभावित है. यहां डेटिंग का अनुभव ऐसा लगता है जैसे लोग फिल्मों में क्या देखते हैं उसे करने की कोशिश करते हैं. मैं मानती हूं कि हमारी पीढ़ी के भारतीयों को पहली बार कैजुअल डेटिंग का मौका मिल रहा है. पहले सिर्फ अरेंज मैरिज हुआ करती थी. इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलिया में डेटिंग करने की परंपरा कई पीढ़ियों से चली आ रही है. यहां हमारे स्कूल में सेक्स एजुकेशन मिलता है. हमारे पेरेंट्स और ग्रैंडपेरेंट्स से डेट करते हैं. मुझे लगता है कि भारत में यह अभी भी कल्चर का एक हिस्सा नहीं बन पाई है और लोग सिर्फ बॉलीवुड फिल्मों से सीख रहे हैं.
Also Read: ये चार गलतियां आपके रिश्ते में ला सकती है खटास, आज ही छोड़े….
ब्री के अनुभव पर फूटा यूजर्स का गुस्सा, दिया ये रिएक्शन
ब्री के इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर जंग शुरू हो गई है. इसमें यूजर्स का एक पक्ष ब्री का समर्थन करता हुआ नजर आ रहा है तो, दूसरा पक्ष उनके विरोध में नजर आ रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि, भारतीय लोग अपनी संस्कृति से जुड़े हैं और यह किसी भी ऑस्ट्रेलियन से उन्हें सीखने की जरूरत नहीं है. वहीं, एक व्यक्ति ने कहा कि पश्चिमी संस्कृति भारतीय संस्कृति को बर्बाद कर रही है. हम भारतीय डेटिंग नहीं, बल्कि सीधे शादी करते हैं और जन्मों तक साथ निभाते हैं. वहीं एक यूजर लिखता है कि, भारतीय पुरुषों को आपसे सीखने की आवश्यकता नहीं है.