अप्रवासियों पर फिर हमलावर हुए ट्रंप, बोले- 5 नवंबर 2024 को अमेरिका में होगा मुक्ति दिवस
अमेरिका के रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से कहा है कि वह अप्रवासियों का स्वागत करते हैं, लेकिन शर्त है कि वे कानूनी तरीके से आएं. अवैध अप्रवासियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कोलोराडो के ऑरोरा में एक चुनावी रैली में कहा, “हम चाहते हैं कि लोग हमारे देश में आएं, लेकिन उन्हें कानूनी तरीके से आना होगा.”
देश को ‘कब्जे’ से मुक्त कराया जाएगा
उन्होंने अवैध अप्रवासियों के बारे में कहा, “मैं पूरे देश में आपसे यह वादा करता हूं और प्रतिज्ञा करता हूं. 5 नवंबर 2024 अमेरिका में मुक्ति दिवस होगा. इस दिन देश को ‘कब्जे’ से मुक्त कराया जाएगा.” सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा एजेंसी के अनुसार, अगस्त तक 82,610 भारतीय नागरिक अवैध रूप से सीमा पार कर चुके थे, जबकि पिछले साल यह संख्या 96,917 थी.
उनकी विपक्षी पार्टी उन्हें ‘अप्रवासी विरोधी’ बताती है. लेकिन ट्रंप अवैध और वैध अप्रवासियों के बीच एक अंतर करते हैं. जबकि डेमोक्रेट्स उन्हें एक समान मानते हैं, चाहे वे वर्षों से कानूनी प्रक्रिया से गुजरे हों या अवैध रूप से प्रवेश करे रह रहे हों.
यह भी पढ़ें- मल्लिकार्जुन खड़गे का भाजपा पर हमला, बोले- जहां भी BJP की सरकार है वहां पिछड़ों पर जुल्म हो रहा है
ट्रंप ने जून में कहा था, “मैं जो करना चाहता हूं और जो करूंगा, वह यह है कि जब आप कॉलेज से स्नातक होंगे, तो मुझे लगता है कि आपको अपने डिप्लोमा के हिस्से के रूप में खुद ही ग्रीन कार्ड मिल जाना चाहिए, ताकि आप इस देश में रह सकें.”
डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की प्रतिज्ञा ली और कहा, “मैं अमेरिकी नागरिक या कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या करने वाले किसी भी अप्रवासी के लिए मृत्युदंड की मांग करता हूं.