अमेरिकी राजदूत ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक…

कहा- उन्होंने मेरे होम टाउन के लिए बहुत किया....

0

भारत के ”रतन” टाटा संस के चेयरमैन रतन टाटा का कल 86 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. बीते बुधवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली. जानकारी के अनुसार वे इन दिनों उम्र संबंधित दिक्कतों से ग्रसित थे, जिसका उपचार चल रहा था. लेकिन कल रात को उन्होंने अपनी अंतिम सांस के साथ इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके निधन की खबर ने हर किसी को आहत कर दिया है. इसके बाद से कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जाहिर किया है. ऐसे भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया है.

गार्सेटी ने एक्स पोस्ट में लिखी ये बात

रतन टाटा के निधन पर शोक जाहिर करते हुए अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने लिखा है कि, ‘भारत और दुनिया ने एक विशाल हृदय वाले दिग्गज शख्स को खो दिया है. मुझे जब राजदूत के रूप में नॉमिनेट किया गया, तो भारत से पहली बधाई रतन टाटा ने ही दी थी. उन्होंने (रतन टाटा) मेरे होम टाउन की सेवा में बहुत कुछ किया. उन्होंने दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के बोर्ड में सेवा की. रतन टाटा ने अपने देश (भारत) के लिए अधिक समृद्धि और समानता का भविष्य देखा और हमारी दुनिया के लिए बहुत कुछ किया. उनकी स्मृति का आशीर्वाद बना रहे.”

टाटा के निधन पर भावुक हुए मुकेश अंबानी

अमेरिकी राजदूत के अलावा भारत के सबसे अमीर व्यक्ति और मशहूर बिजनेशमैन मुकेश अंबानी ने भी शोक व्यक्त करते हुए एक इमोशनल पोस्ट साझा किया है. उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज के आधिकारिक एक्स अकाउंट से लिखा है कि, ‘रतन टाटा एक दूरदर्शी उद्योगपति और परोपकारी व्यक्ति थे, जिन्होंने हमेशा समाज की भलाई के लिए प्रयास किया. रतन टाटा के निधन से भारत ने अपने सबसे शानदार और दयालु पुत्रों में से एक को खो दिया है. टाटा ने भारत को दुनिया भर में पहुंचाया और दुनिया की बेहतरीन चीजों को भारत में लाया.’

Also Read: अयोध्या में दीपोत्सव पर 25 लाख दीयों से जगमग होगी रामनगरी, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड…

अंबानी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है कि,’उन्होंने (रतन टाटा) टाटा हाउस को संस्थागत रूप दिया और इसे एक इंटरनेशनल कारोबार बनाया. उन्होंने 1991 में चेयरमैन के रूप में कार्यभार संभालने के बाद से टाटा समूह को 70 गुना से अधिक बढ़ाया. रिलायंस, नीता और अंबानी परिवार की ओर से मैं टाटा परिवार के शोक संतप्त सदस्यों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. रतन, आप हमेशा मेरे दिल में रहेंगे. ओम शांति…’

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More