प्रयागराज में मातम में बदली खुशियां, हर्ष फायरिंग में एक बच्चे की मौत, दो जख्मी…
यूपी के प्रयागराज से एक परिवार की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गई, जब हर्ष फायरिंग एक सात साल के बच्चे की मौत की वजह बनी. इस फायरिंग में दो बच्चों भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. हादसे के बाद जख्मी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह घटना प्रयागराज के यमुनानगर इलाके के करछना थाना इलाके की है, जहां पर एक मैरिज लॉन में सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. हादसे की जानकारी मिलने पर मामले की जांच में यूपी पुलिस जुट गई है. वहीं फायरिंग करने वाला मृत लड़के का भाई फरार बताया जा रहा है.
जानें क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार भसुंदर खुर्द गांव के निवासी राजकरन यादव के बेटे सूरज की सोमवार को सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसके लिए राजकरन का परिवार अपने रिश्तेदारों के साथ यमुनानगर इलाके के करछना थाना क्षेत्र के केचुहा गांव में पप्पू यादव की बेटे से सगाई करने के लिए पहुंचा था. पप्पू यादव का बेटा और लड़की का भाई अमन यादव मना करने के बाद भी सगाई समारोह में 12 बोर की बंदूकर लेकर पहुंचा था.
सगाई के दौरान उसने दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान सगाई में आए राजकरन के परिवार के ही ज्ञानशंकर की 7 वर्षीय बेटे कार्तिक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, वहीं राजकरण की 10 साल की नाती आयुष और 8 साल की नातिन राधा गंभीर रूप से जख्मी हो गई. बच्चों को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
आरोपी युवक फरार…
सगाई के कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग ने खुशी के माहौल को गम में तब्दील कर दिया. सूचना पाकर करछना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच पड़ताल करने में जुट गई. बताया जा रहा है कि हर्ष फायरिंग करने वाला लड़की का भाई और अब एक बच्चे का हत्यारा घटनास्थल से फरार हो गया.
Also Read: जम्मू और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आज, जानें किसकी बन सकती है सरकार ?
पुलिस ने दी ये जानकारी
मामले की जांच कर रहे एसीपी करछना वरुण कुमार ने जानकारी दी कि, ”मेजा में रहने वाले राजकरण यादव के पुत्र सूरज यादव की करछना केचुआ गांव के पप्पू यादव की बेटी से शादी होनी थी. इसके लिए केचुआ गांव में सोमवार को सगाई का कार्यक्रम रखा गया था. वहीं अमन यादव (पप्पू यादव का बेटा) ने इस दौरान लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की, जिसमें लड़का पक्ष से आए तीन बच्चों को गोली लगी है. इसमें से एक बच्चे की मौत हो गई जबक् गंभीर रूप से जख्मी दो बच्चों का उपचार नजदीकी अस्पताल में कराया जा रहा है. दोनों जख्मी बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. उधर हादसे के दोषी आरोपी का आर्म्स लाइसेंस भी निरस्त किया जा रहा है. मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है.”