लखनऊ में इंजीनियरिंग के छात्र ने की खुदखुशी, मामले की जांच में जुटी पुलिस…
लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसमें शनिवार को एक इंजीनियरिंग छात्र ने खुदखुशी कर ली है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि, छात्र ने अपने ही कोचिंग सेंटर की 8 वीं मंजिल से छलांग लगाकर खुदखुशी कर ली है. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से सने छात्र को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. यह घटना हजरतगंज थाना इलाके के चरण प्लाजा के पास कॉमर्स बिल्डिंग की है, पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है.
घर से आया और छत से लगा दी छलांग
पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, छात्र की पहचान आदित्य के तौर पर हुई है जो कि, जानकीपुरम का रहने वाला था और आज घर से कोचिंग के लिए निकला था, जिसके बाद वह सुबह 8 बजें कोचिंग पहुंचा और उसने अपना फोन और बैग वही कोचिंग में रख दिया. इसके बाद आदित्यन छत पर गया और उसने 8 वीं मंजिल से छलांग लगा दी. कॉमर्स हाउस बिल्डिंग के गार्ड ने पुलिक को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल छात्र को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. सिविल अस्पताल के डॉक्टर ने आदित्य को मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर जांच कर रही है, फॉरेंसक टीम साक्ष्य जुटाने में लग गयी है. वहीं पुलिस की शुरूआती जांच में पता लगा है कि, जिस बिल्डिंग से आदित्य ने छलांग लगाई है वह बंद रहती है. इस दौरान आदित्य ने 8 वीं मंजिल तक जाने के लिए फायर सर्विस की सीढियों का प्रयोग किया और छत पर पहुंचकर वहां से छलांग लगा दी. वहीं छात्र के बैग में मिले फोन की मदद से पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दे दी है.
Also Read: अब अहिल्यानगर के नाम से जाना जाएगा महाराष्ट्र का अहमदनगर…
छात्र सुसाइड का यह पहला मामला नहीं
छात्र द्वारा सुसाइड का यह कोई पहला मामला नहीं है, बीते कुछ दिन पहले ही एक छात्रा ने आत्महत्या की थी. झांसी में एक नवोदय विद्यालय की छात्रा ने छह दिन पहले रैगिंग से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी. हॉस्टल में उसका शव फंदे पर लटका हुआ मिला था. जिसमें दो सीनियर छात्राओं पर प्रताड़ित करने का आरोप परिजनों ने लगाया था. वही 19 वर्षीय बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सेजल वर्मा ने दो दिन पहले बिजनौर थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. स्कूल से लौटकर छात्रा अपने कमरे में दूसरी मंजिल पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.