Stock Market Crash: ईरान-इजरायल जंग से शेयर बाजार में भूचाल, सेंसेक्स 1344 अंक टूट…
शेयर मार्किट खुलते ही धड़ाम
Share Market Crash: दुनिया के मिडिल ईस्ट में जारी ईरान और इजराइल के युद्द के बीच तनाव से पूरी दुनिया टेंशन में है. इसका असर दुनिया में देखने को मिल रहा है. इस युद्द से भारतीय बाजार भी अछूता नहीं रहा. जिसका असर आज की शेयर बाजार में देखने को मिला. सुबह शेयर मार्किट खुलते ही धड़ाम हो गया. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (Sensex) 995.92 अंक या 1.18% की तगड़ी गिरावट के साथ 83,270.37 के स्तर पर ओपन हुआ, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी (Nifty) ने भी 26980 अंक या 1.05% फिसलकर 25,527.10 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.
1300 अंक टूटा sensex …
गौरतलब है कि, मंगलवार को ईरान ने इजराइल पर मिसाइल अटैक कर दोनों देशों में तनाव को जंग की आग में झोंकने का काम किया. इसके असर से कच्चे तेल के कीमतों (Crude Oil Price) में तेजी आई, तो ग्लोबल मार्केट टूट गए. बुधवार को गांधी जयंती की छुट्टी के बाद आज जब भारतीय शेयर खुला, तो यहां भी ईरान-इजराइल जंग का असर देखने को मिला. BSE Sensex अपने पिछले बंद 84,266 की तुलना में 995 अंक टूटकर 83,270 के लेवल पर ओपन हुआ, अगले ही पल 83,002 तक फिसल गया.
ALSO READ : ईडी ने पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
पहले ही मिलने लगे थे संकेत …
बता दें कि ईरान और इजराइल के बीच जारी युद्द के चलते पहले ही शेयर बाजार टूटने के संकेत मिलने लगे थे. अमेरिकी बाजार में गिरावट के साथ निफ़्टी ने 200 अंकों का गोता लगा दिया था. वहीँ, प्री ओपन मार्किट में भी शेयर टूटा नजर आ रहा था. प्री मार्केट में सेंसेक्स 1200 अंक टूटा नजर आ रहा था और जब शेयर बाजार में कारोबार शुरू हुआ, तो सेंसेक्स-निफ्टी धराशायी हो गए.
ALSO READ : जेल में जाति आधारित काम देना ‘दुश्मनी’ को बढ़ावा देना- SC का अहम फैसला
BSE के 30 में से 28 शेयर बिखरे
शेयर बाजार में गुरुवार को आए भूचाल के बीच सबेस ज्यादा गिरावट वाले शेयरों की बात करें, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल BPCL Share 4.60% फिसलकर 351.30 रुपये पर आ गया, तो वहीं Eicher Motors Share 2.62% की गिरावट के साथ 4842.75 रुपये पर आ गया. Tata Motors Share 3.80% फिसलकर 928.70 रुपये पर कारोबार कर रहा था, तो वहीं Asian Paints Share 3.66% टूटकर 3157 रुपये पर आ गया था.