ईडी ने पूर्व कप्तान अजहरुद्दीन को किया तलब, जानें क्या है पूरा मामला?
इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरूद्दीन की मुश्किलें बढ़ गयी हैं, गुरूवार को ईडी ने उन्हें मनी लॉड्रिंग मामले में तलब किया है. आपको बता दें कि, सितंबर 2019 में अजहरूद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) का अध्यक्ष चुना गया था, वही जून 2021 में उन्होने अपना पद छोड़ दिया था. ऐसे में अब एपेक्स काउंसिल ने फंड में हेरीफेरी का आरोप लगाते हुए उन पर यह एक्शन लिया है. ऐसे में आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
इस मामले में किया गया तलब …
यह मामला हैदराबाद के उप्पल में राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में अग्निशमन प्रणाली, छतरियों और डीजल जनरेटर खरीदने के लिए 20 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी से जुड़ा है. कांग्रेस नेता को जांच एजेंसी के सामने पेश होने का पहला समन दिया गया है. जिसके तहत उन्हे आज जांच एजेंसी के समक्ष पेश होना होगा. वहीं आपको बता दें कि, इससे पहले नवंबर 2023 में एचसीए के पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन को उप्पल पुलिस ने तीन अलग-अलग आपराधिक मामलों में अग्रिम जमानत दी थी. अजहर और अन्य पर उप्पल के एचसीए स्टेडियम में अग्निशमन उपकरण, जिम उपकरण और क्रिकेट बॉल खरीदते समय अनियमितता का आरोप लगाया गया है.
राजनीतिक कॅरियर पर पड़ेगा असर
भारतीय क्रिकेट में एक सफल कॅरियर से सन्यास लेकर अजहरूद्दीन ने राजनीति कॅरियर की शुरूआत कांग्रेस पार्टी के साथ ही की थी, जिसमें उन्होने कांग्रेस नेता के तौर पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है, लेकिन अब इस मनी लॉड्रिंग मामले के बाद उनकी राजनीतिक छवि पर असर पड़ने की संभावना है. हालांकि, राजनीति में आने से पहले भी इनका नाम विवादों में सामने आया था, लेकिन इस बार मामला ईडी की जांच से जुड़ा हुआ है , जिससे स्थिति गंभीर हो गयी है.
Also Read: मॉर्निग वॉक पर निकले RJD के प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर
दोषी पाएं जाने पर होगा ये परिणाम …
यदि अजहरुद्दीन को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दोषी ठहराया जाता है, तो इससे उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि को भारी चोट लग सकती है. वही HCA में फंड गबन के मामले की जांच में कई और महत्वपूर्ण नाम भी सामने आ सकते हैं. सख्त कानूनी प्रावधान मनी लॉन्ड्रिंग आरोपों से जुड़े मामलों में लागू होते हैं और अगर अजहरुद्दीन पर आरोपों की पुष्टि होती है, तो उनके लिए राजनीतिक राह कठिन हो सकती है.
इस मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि, वे ED के सामने अपनी सफाई कैसे प्रस्तुत करते हैं, साथ ही इस मामले में उनका पक्ष क्या है. ED के समन के बाद राजनीतिक और खेल जगत में हड़कंप मच गया है और अब सभी का ध्यान इस मामले की जांच पर है.