पतंग लूटने में करंट की चपेट में आए दो बच्चे, एक की मौत
पतंग लूटने के चक्कर में दर्दनाक घटना, हुई एक की मौत ..
वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के तारापुर गांव में मंगलवार की शाम पतंग लूटने के चक्कर में दर्दनाक घटना हो गयी. बताते हैं कि खेत में गए किशोर और बालक तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गए. घटना में किशोर की मौत हो गई और सात साल का बालक झुलस गया. झुलसे बच्चे को बीएचयू अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया है. वहीं, किशोर के शव को कब्जे में लेकर पुलिस अग्रिम कार्रवाई कर रही है. इस मामले में परिजनों ने खेत मालिक और किसानों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है. वहीं किशोर की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
जानवरों से फसल बचाने को लगाए थे तार
ग्रामीणों के मुताबिक खेत में जानवरों से फसल को बचाने के लिए तार लगाए गए थे. तारापुर के रहने वाले संजय साहनी का बेटा किशन (12) और संजय की बहन संगीता का बेटा विकास (7) शाम करीब 6 बजे खेलते हुए खेत की ओर गए. पतंग लूटने के लिए वह दौड़ते हुए खेत में गये और वहां लगे तार में फंस गए. जानवरों से बचाव के लिए खेत के चारों तरफ लगे तार में करंट प्रवाहित किया गया था.
Also Read- वाराणसी: महात्मा गांधी अध्ययनपीठ की पूरी कहानी, बापू के विचारों की अद्भुत कड़ी..
भागते समय किशन और विकास करंट की जद में आकर तड़पने लगे. तार से चिंगारी और आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़े और परिजन भी पहुंच गए. दोनों को बीएचयू अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार के दौरान किशन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, विकास की हालत गंभीर बनी हुई है. विकास अपने ननिहाल में ही रहता है.
छात्र को थाने पर बैठाने को लेकर वीसी आवास के बाहर धरना
बीएचयू के वीसी आवास के बाहर मंगलवार देर रात दर्जनों की संख्या में छात्रों ने धरना दिया. छात्रों ने कहा कि उसके एक दोस्त को दोपहर के दो बजे लंका थाने में बुलाकर बिठा लिया गया. देर रात तक उसे न छोड़ने पर छात्रों ने धरना शुरू कर दिया. डेढ़ घंटे के प्रदर्शन और नारेबाजी के बाद डिप्टी चीफ प्रॉक्टर ने लिखित आश्वासन देकर इसे खत्म कराया.
Also Read- रंगों से उकेरा- कैसी हो अपने शहर की परिवहन व्यवस्था
छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड के नाम प्रार्थना पत्र देकर धरना खत्म किया. सोमवार को नुआंव चौराहे पर एक छात्र पर हमला हुआ. उसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. आरोप है कि इसके बाद 25 लोग अस्पताल में पहुंचकर मारपीट करने लगे. फायरिंग भी करने का प्रयास किया गया, लेकिन गोली नहीं चल सकी. असलहा भी लहराया गया. उस दौरान प्रॉक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया था.