राहुल गांधी की नफरत के बाजार में खड़गे सबसे बड़े दुकानदार: अनुराग ठाकुर
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी जारी है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने करनाल विधानसभा में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक-एक शब्द नफरत से भरा हुआ है. राहुल गांधी की नफरत के बाजार में सबसे बड़े दुकानदार मल्लिकार्जुन खड़गे हैं. उन्होंने पीएम मोदी को लेकर जिस तरह के शब्दों का प्रयोग किया, उसको किसी भी तरह से सही नहीं ठहराया जा सकता. ये लोग हरियाणा की जमीन को लूटने वाले लोग हैं. ऐसे लोगों को जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है.
जेब कुतरता है कांग्रेस का हाथ
कहा, ये वहीं कांग्रेस का हाथ है, जो लोगों के जेब कुतरने के काम आता है. इन लोगों ने हिमाचल को लूटने का काम किया है और अब वो हरियाणा की तरफ देख रहे है. ये वहीं लोग हैं, जिनके आदेश पर सिखों का कत्लेआम हुआ.
यह भी पढ़ें- सीएम सिद्धारमैया पर FIR दर्ज ,पत्नी आवंटित भूखंड छोड़ने को तैयार
अनुराग ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विदेश में जाकर कहा कि, सिखों को कड़ा पहनने का, पगड़ी पहनने का, केश रखने का और कृपाण पहनने का अधिकार नहीं है, ये लोग केवल गलत बयानबाजी करते हैं. मेरी सरकार ने सिख समाज के लिए अनगिनत काम किएं हैं. गुरु गुरुनानक देव का 550वां प्रकाश पर्व पीएम मोदी ने मनाया. करतारपुर कॉरिडोर हमारी सरकार ने बनाया.
चुनाव बाद आईसीयू में नजर आएगी कांग्रेसः सैनी
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आठ अक्टूबर के बाद कांग्रेस आईसीयू में नजर आएगी. कांग्रेस अब हरियाणा की राजनीति से गायब हो जाएगी. कांग्रेस ने इस चुनाव में दो बार अपना मेनिफेस्टो जारी किया, लेकिन जनता ने उसे कोई तवज्जो नहीं दी, जिससे उसकी हवा निकल गई.