बनारस की गतिविधियां: लता मंगेशकर का मनाया जन्म दिन, यहां पढ़ें- वाराणसी की प्रमुख खबरें

स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का 95वां जन्मदिन वाराणसी में मनाया गया.

0

वाराणसी के डर्बी शायर क्लब के अध्यक्ष शकील अहमद जादूगर के नेतृत्व में भारत रत्न, स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का 95वां जन्मदिन पितरकुंडा के कुंड पर मछलियों को चारा खिलाकर मनाया गया. उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 28 सितंबर 1929 को लता मंगेशकर का जन्म मध्य प्रदेश इंदौर शहर में पंडित दीनानाथ मंगेशकर के घर हुआ. शकील ने कहा कि आज लता जी हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें, उनके गीत आज भी हमारे दिलों पर राज कर रहे हैं. आज उनके जन्मदिन पर उनको शिद्दत से याद किया जा रहा है.

भाजपा नेता पर बिजली चोरी का केस, विरोध में धरना

भाजपा के जिला कार्य समिति के सदस्य और पूर्व जिला पंचायत सदस्य फुलवरिया निवासी दिलीप मिश्रा के खिलाफ बिजली विभाग के विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराने के विरोध में भेलूपुर स्थित विजिलेंस के थाना प्रभारी कार्यालय पर भाजपाइयों ने धरना दिया. इस दौरान मौके पर हंगामे की स्थिति बनी रही.

Also Read- बीएचयू के वैज्ञानिकों पर किया करोड़ों के मानहानि का दावा.. भारत बायोटेक कंपनी

भाजपा के लोगों ने विजिलेंस विभाग के जूनियर इंजीनियर (जे.ई.) विकास दुबे पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि 26 सितंबर को दोपहर करीब 1 बजे विकास दुबे और उनके साथ दो कांस्टेबल बिना पूर्व सूचना के उनके घर में घुस गए और उनकी मां के साथ दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज की.

पुलिस को शिकायती पत्र

पीड़ित दिलीप मिश्रा का कहना है कि जब वह इस मामले में हस्तक्षेप करने बाहर आए, तो विकास दुबे ने उन्हें जबरन घर से बाहर खींचने की कोशिश की और बिजली चोरी के आरोप में जेल भेजने की धमकी दी. दिलीप ने बताया कि उनका विद्युत मीटर पहले ही जल चुका था, जिसकी जानकारी उन्होंने बिजली विभाग को दी थी. विभाग के जे.ई. विमल मौर्य के निर्देशानुसार लाइनमैन ने अस्थायी रूप से बिजली की व्यवस्था की थी. दिलीप कुमार मिश्र ने शिकायती पत्र भेलूपुर इंस्पेक्टर को सौंपा.

बाबा साहब के विचारों पर चलने का संकल्प

वाराणसी के संकट मोचन स्थित महामना मदन मोहन मालवीय इंटर कॉलेज में आज बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी महानगर समिति द्वारा मनोनीत पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव प्रकाश राय (लल्लन राय) उपस्थित रहे.

Also Read- मनोकामनाएं होगी पूरी, साथ ही पितरों को मिलेगी मुक्ति..लहुराबीर बाबा का आर्शीवाद इतना खास

समारोह के दौरान महानगर समिति के नवनियुक्त पदाधिकारियों को उनके मनोनीत पत्र सौंपे गए. इस अवसर पर प्रकाश राय ने सभी पदाधिकारियों को बाबा साहब के विचारों और सिद्धांतों पर चलने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि बाबा साहब के संघर्ष और उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए समाज के दबे-कुचले और वंचित वर्गों के अधिकारों की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है. कार्यक्रम में बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के महानगर अध्यक्ष अमन यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किए और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संगठन की मजबूती और सामाजिक न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए प्रेरित किया. सतीश कुमार बाबू को महानगर महासचिव बनाया गया.

बरेका में “एक पेड़ मां के नाम” लगाओ अभियान

पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बनारस रेल इंजन कारखाना (BLW) में “स्वच्छता ही सेवा” अभियान के तहत बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव ने अपनी मां के नाम पर एक पौधा लगाकर स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण का संदेश दिया.

Also Read- हेड कांस्टेबल की पत्नी की चेन छीन कर भागे बदमाश

पौधारोपण समारोह में महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव एवं बरेका महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती गौरी श्रीवास्तव के साथ-साथ सभी प्रमुख विभागाध्यक्षों ने भी उत्साहपूर्वक पूर्वक विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए.

साथ ही प्रत्येक पौधे के साथ एक–एक पट्टिका दर्शाई गई थी जिसमें संबंधित अधिकारियों के नाम के साथ उनकी मां का भी नाम अंकित था. एक पौधा अपनी मां को समर्पित करते हुए यह आयोजन बरेका गोल्फ कोर्स ग्राउंड में किया गया, जहाँ दो सौ पौधे लगाए गए. महाप्रबंधक ने इस अवसर पर कहा, “पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं.

भगत सिंह जयंती पर बीएचयू में भाषण प्रतियोगिता

शहीद भगत सिंह की जयंती के उपलक्ष्य पर बीएचयू के विधि संकाय में “महामना मालवीय का योगदान: प्रभाव एवं संभावनायें” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की प्रथम कड़ी में स्वागत संबोधन विधि संकाय प्रमुख प्रो० सी उपाध्याय द्वारा दिया गया.

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में डा स्नेहा त्रिपाठी, डा सुप्रिया शाह, प्रो० रजनीश पटेल एवं डा के. एन. शर्मा रहे. कार्यक्रम में विधि संकाय के 80 से अधिक छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का लक्ष्य संकाय में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं को महामना के जीवन एवं विचारों के विषय में अध्ययन करने का एवं अपने वाक् कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करना था.

Also Read- हेड कांस्टेबल की पत्नी की चेन छीन कर भागे बदमाश

बातचीत के दौरान डॉ क्षेमेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि आज के कार्यक्रम में लगभग 80 छात्राओं ने भाग लिया है. छात्र-छात्राओं को आज का विषय “महामना मालवीय का योगदान: प्रभाव एवं संभावनायें” पर अपने अपने विचार रखें. प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वाले छात्राओं को सम्मानित भी किया जाएगा.

अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

दशाश्वमेध उप निरीक्षक महेंद्र यादव ने अपने हमराहियों के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर से लेकर गोदौलिया चौराहा तक सड़क के किनारे अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया. इस दौरान लोगों से अपील भी की गयी कि सड़क के किनारे दो पहिया और चार पहिया वाहन खड़ा ना करें.

युवा उत्सव में नए वैज्ञानिकों को मिलेगा मौका , करेंगे नवाचार का प्रर्दशन

जनपद और मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं साइंस मेले के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल की अध्यक्षता में गठित समिति की बैठक हुई. इस बैठक का आयोजन विकास भवन में किया गया.

Also Read- वाराणसी: रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और मार्ग के सौंदर्यीकरण पर मंथन, डिवाइडर का प्रस्ताव

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने महानिदेशालय, युवा कल्याण से प्राप्त समस्त दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए 17 अक्टूबर को जनपद स्तरीय और 18 अक्टूबर को मंडल स्तरीय युवा उत्सव एवं सहस मेला का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कालेज, मलदहिया में सकुशल सम्पन्न कराने का निर्देश दिया है.

युवा उत्सव में होगी निम्न प्रतियोगिताएं

युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष के पुरुष व महिला कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं. युवा उत्सव में लोकनृत्य (एकल समूह), लोकगीत (एकल/समूह) एवं जीवन कौशल के अन्तर्गत कहानी, कविता, चित्रकारी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसके साथ ही इनोवेशन इन सांइस एंड टेक्नोलॉजी’ की थीम पर इस वर्ष साइंस मेला भी लगेगा. इस मेले में युवा वैज्ञानिक अपने नवाचार का प्रदर्शन कर सकेंगे. वहीं सभी विधाओं के विजेताओं को राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा.

70 वर्ष से अधिक आयु के लाभार्थियों को ‘आयुष्मान कार्ड’ वितरित

वाराणसी के कमिश्नर सभागार में शनिवार को आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाने की शुरुआत राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल के द्वारा की गई. राज्यमंत्री ने तीन पात्र लाभार्थियों क्रमशः 71 वर्षीय केदार पाण्डेय, सीताबलम सिंह और 72 वर्षीय गौरी सेन गुप्ता को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया. साथ ही उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.

आयुष्मान कार्ड पाकर लाभार्थियों और उनके परिजनों के चेहरे पर ख़ुशी की लहर आ गई. आयुष्मान कार्ड के माध्यम से एक साल में पांच लाख रूपए तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाएगी.

Also Read- शिक्षा परिवर्तन से अछूती नहीं: प्रो. आशीष श्रीवास्तव

दूसरी ओर पिंडरा प्राथमिक स्वास्थय केंद्र पर विधायक डॉ अवधेश सिंह ने 70 वर्ष से ऊपर के 50 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान कर उन्हें योजना का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित किया.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जनपद में आयुष्मान भारत योजना की जिला कार्यान्वयन इकाई (डीआईयू) के द्वारा 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जा रही है. सभी पात्र लाभार्थियों का नामांकन कर योजना के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More