हेड कांस्टेबल की पत्नी की चेन छीन कर भागे बदमाश

बाइक सवार दो बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकली हेड कांस्टेबल की पत्नी के गले से चेन छीनकर भागे.

0

वाराणसी कमिश्नरेट के मंडुवाडीह थाने की पुलिस को चुनौती देते हुए शनिवार की सुबह बाइक सवार दो बदमाश मॉर्निंग वॉक पर निकली हेड कांस्टेबल की पत्नी के गले से चेन छीनकर भाग निकले. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा, एडीसीपी वरुणा जोन टी सरवणन, एसीपी रोहनिया संजीव कुमार शर्मा ने वारदात की जानकारी ली. पीड़ित महिला से जानकारी लेकर खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है. महिला की शिकायत पर मंडुवाडीह पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

महिला को आई चोट

जानकारी के अनुसार गाजीपुर जनपद के सुभाष कुमार प्रयागराज में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं. उनका परिवार तारकेश्वर नगर कॉलोनी (मंडुवाडीह) में रहता है. सुभाष कुमार की पत्नी मनीषा देवी रोज की तरह सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली थी. वह मंडुवाडीह चौराहे से फ्लाईओवर की ओर बढ़ ही रही थी कि पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने गले में पड़ी चेन छीन ली. इस दौरान उनकी गर्दन पर खरोंच आई.

Also Read- वाराणसी: ज्ञानवापी के अतिरिक्त सर्वे की मांग में प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया को पक्ष रखने का अवसर

पीड़िता मनीषा ने बताया कि काले रंग की बाइक से दो बदमाश थे, आगे बैठा बदमाश मुंह बांधे था, जबकि पीछे वाले का मुंह खोला था. घटना से डरी महिला ने अपने झुमके को बचाने के लिए दोनों हाथों को कान पर रख लिया. महिला ने बताया कि उनकी चेन 10 ग्राम की थी, जो उनके पति से मिला था.

100 मीटर बाद ले लिया यूटर्न

पुलिस के अनुसार बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद आगे करीब 100 मीटर भागे और उसेके बाद यूटर्न ले लिया. वापस लौटकर वह मंडुवाडीह चौराहे की ओर भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल से लेकर अखरी तक के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

Also Read- वाराणसी: रामनगर किले के सामने गंगा ब्रिज और मार्ग के सौंदर्यीकरण पर मंथन, डिवाइडर का प्रस्ताव

पुलिस की एक टीम कमांड सेंटर से फुटेज जुटाने में लगी है. पिछले दिनों रोहनिया में हुई चेन स्नेचिंग में भी बदमाशों ने काले रंग की बाइक का ही इस्तेमाल किया था. पुलिस पुरानी घटनाओं को भी जोड़कर खुलासे में जुटी है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More