स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का विवादित बयान, कहा-यूपी है सबसे बड़ा गौमांस एक्सपोर्टर स्टेट

सरकार को हर हाल में गौ रक्षा कानून बनाना होगा- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

0

Lucknow: जगद्‌गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती (Swami Avimukteshwaranand Saraswati) सोमवार को लखनऊ में कहा कि हिंदूओं के साथ धोखा हो रहा है. हिंदुओ का वोट लेकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने गौ हत्या बंद कराने के लिए कानून बनाने की मांग की है और कहा कि इसके लिए ही मैं मठ छोड़कर निकला हूं. यूपी के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ हैं. इसके बाद भी यह सबसे ज्यादा गौ मांस का निर्यात कर रहा है.

मेरी यात्रा का विरोध बीजेपी ने कियाः स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद

बता दें कि राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी में आयोजित ” गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा” विषय कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जब हम एक देश- एक चुनाव की बात कर रहे हैं तो गौ माता को लेकर एक देश एक कानून क्यों नहीं, जबकि हर प्रदेशों को इसके अलग- अलग कानून हैं. इसका विरोध सबसे पहले भाजपा की तरफ से किया गया और हमे नागालैंड में रोका गया. मैं नागालैंड जाऊंगा. यह भाजपा का दोहरा चरित्र है.

ALSO READ: पुलिस ने ई-रिक्शाा चालक यूनियन के अध्यक्ष को भेजा जेल, शास्त्री घाट से आंदोलनकारियों को खदेड़ा

रामलला के दर्शन पर बोले शंकराचार्य…

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि, सरकार को हर हाल में गौ रक्षा कानून बनाना होगा. मैंने रामलला के सामने संकल्प लिया है कि जब तक गौ रक्षा का कानून नहीं बन जाता तब तक दर्शन नहीं करूंगा.

ALSO READ: दिल्ली शराब प्रकरणः हमें गरीब वादकारियों के बारे में भी होगा सोचना- सुप्रीम कोर्ट

कसाई पार्टी की लुटिया डुबोएंगेः अविमुक्तेश्वरानंद

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, ‘हम किसी पार्टी की लुटिया डुबोने का काम नहीं कर रहे, बल्कि कसाई पार्टी की लुटिया जरूर डुबोएंगे. हमने गंगा माता के बारे में गऊ माता के बारे में राष्ट्रपति तथा प्रधानमंत्री से समय मांगा है लेकिन वे हमें समय नहीं देते हैं. इसलिए हम जनता के पास जा रहे हैं क्योंकि असली सरकार जनता है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More