नहाने के समय लूफा यूज करते समय बरते सावधानी, वरना हो सकती है दिक्कत…
हर किसी की जिंदगी में नहाना अनिवार्य प्रक्रिया होती है और अधिकांश लोग स्किन को साफ करने के लिए लूफा का उपयोग करते हैं. इससे त्वचा भी एक्सफोलिएट हो जाती है. आप चाहें तो प्लास्टिक से लेकर ऑर्गेनिक सामग्री से बने लूफा बाजार से खरीद सकते है. जिसके जरिए स्किन पर जमी गंदगी और बैक्टीरिया को हटा सकते है. ऐसे में अगर आप लूफा का इस्लेमाल कर रह है तो, कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है. अगर आप ऐसा नहीं करते तो स्किन को क्लीन होने की बजाय नुकसान हो सकता है. इससे स्किन पर रैशेज, दानें और बीमारी हो सकती हैं. इसकी वजह हमारे द्वारा की गयी गलतियां होती है, जो हम लूफा को इस्तेमाल करते समय करते है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे है कि, लूफा के इस्तेमाल के समय किन बातों का ध्यान ऱखना चाहिए…
लूफा यूज करते समय इन बातों का रखे ध्यान
रैशेज से बचाव के लिए
त्वचा की डीप को साफ करने के चक्कर में लोग लूफा को बहुत अधिक स्क्रब करते हैं, जिससे रैशेज और दाने हो सकते हैं. यह दर्द, इचिंग और जलन भी पैदा कर सकता है. इसका इस्तेमाल खासतौर पर जननांगों के आसपास की त्वचा पर सावधानी से करना चाहिए.
लूफा पर जमा होते है बैक्टीरिया
लूफा को यूज करने के बाद सही जगह धोकर रखना महत्वपूर्ण है ताकि अगली बार इस्तेमाल करने तक लूफा पूरी तरह सूख जाए. ज्यादातर लोग नहाने के बाद लूफा को धोने के बजाय बाथरूम में छोड़ देते हैं. ऐसा करने से बैक्टीरिया और गंदगी नष्ट हो जाती है और बढ़ जाती है. ये गलती त्वचा को खराब कर सकती हैं.
Also Read: इन पांच कंडीशन में गलती से भी न करें एक्सरसाइज, बढ़ सकती है मुश्किलें..
समय – समय पर बदले लूफा
लूफा त्वचा से बैक्टीरिया और गंदगी को बाहर निकालता है, इसलिए बार-बार धोने के बाद भी त्वचा पर बहुत सारे बैक्टीरिया रहते हैं. जैसे टूथब्रश को कुछ दिनों के बाद बदलना चाहिए, वैसे ही लूफा को भी समय समय पर बदलते रहना चाहिए. लंबे समय तक एक ही लूफा का उपयोग स्किन समस्याओं का कारण बन सकता है.
लूफा को सही से करें साफ
नहाने के बाद लूफा को साफ करना महत्वपूर्ण है.इसके अलावा, हफ्ते में एक बार लूफा को ब्लीच या बेकिंग सोडा और नींबू के पानी में भिगोकर कुछ देर के लिए रखना चाहिए. लूफा को गर्म पानी में वॉशिंग लिक्विड मिलाकर भी साफ कर सकते हैं. इसके बाद इसे अच्छी तरह से साफ करें और सूरज की रोशनी में कुछ देर तक रखें, लूफा का उपयोग करते समय कुछ सामान्य बातों को ध्यान में रखना चाहिए.