वाराणसी: बीएचयू के नर्सिंग अफसरों ने नहीं दिया नोटिस का जवाब…
वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में हड़ताल को लेकर उपकुलसचिव के द्वारा नर्सिंग अफसरों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया था। वहीं नर्सिंग अफसरों ने नोटिस का जवाब न देते उसे आईएमएस बीएचयू के निदेशक कार्यालय में देकर न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उपकुलसचिव को भी पत्र देकर नोटिस वापस लेने की मांग की है. साथ ही इसकी कॉपी एडीएम सिटी, एसीएम प्रथम को भी दी है.
नोटिस देकर किया जा रहा परेशान
नर्सिंग अफसर बाबू लाल ने बताया कि जब हम लोग धरने पर थे तो हमारी मांग थी कि धरने में मौजूद किसी भी साथी को नोटिस देकर कार्रवाई न की जाए. इस मामले में जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन ने सहमति दी थी. इसके बाद भी नोटिस देकर उन्हें परेशान किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीएचयू अस्पताल में नर्सिंग अफसर खेम सिंह सैनी की मौत के बाद न्याय की गुहार को लेकर नर्सिंग अफसरों ने 15 से 17 सितंबर तक इमरजेंसी के बाहर बैठकर विरोध, प्रदर्शन किया था.
Also Read: वाराणसी: सीवर जाम से सीर गोवर्धनपुर परेशान, किया विरोध प्रदर्शन
किराए का सामान उठा ले गई प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम
बताया गया कि नर्सिंग अफसरों ने इमरजेंसी के बाहर धरने पर बैठने के लिए किराए पर गद्दा, चादर, साउंड बॉक्स, पानी के केन, पंखा मंगवाया था, जिसे प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम उठाकर ले गई. सभी सामान चीफ प्रॉक्टर ऑफिस में रखवाए गए हैं. जानकारी मिलने के बाद नर्सिंग अफसरों ने चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी. निदेशक ने चीफ प्रॉक्टर को दिए जाने वाले पत्र को अग्रसारित भी किया है. इस पत्र में नर्सिंग अफसरों ने सामान वापस करने की मांग रखी है.