गरमाया सिटकहवा बाबा मंदिर के स्थानांतरण का मुद्दा, एसडीएम से मिले पंचायत प्रतिनिधि और ग्राम प्रधान

राजातालाब तहसील में प्रतिनिधिमंडल ने उपजिलाधिकारी को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन

0

वाराणसी के गोपालपुर कोरौता स्थित श्रीसिटकहवा दैत्रा वीर ब्रह्म बाबा मंदिर के स्थानांतरण के फैसले के खिलाफ क्षेत्र की राजनीति गरमा गई है. जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने कतिपय स्वार्थी तत्वों के इशारे पर जनभावना और लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. इस मामले को लेकर शनिवार को वह राजातालाब तहसील पहुंचे और कार्यालय में उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा.

Also Read: बाबा विश्वनाथ का प्रसाद मिला तो मुझे खटकाःपूर्व राष्ट्रपति

उचित निर्णय नही हुआ तो करेंगे आंदोलन

पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि बाबा के मंदिर का निर्माण आम सहमति एवं विभागीय समन्वय से इसी स्थान पर सड़क एवं नहर के किनारे पर किया जा रहा है, जिससे सड़क निर्माण कार्य भी सुचारू रूप से हो जाएगा. परंतु एक स्थानीय व्यक्ति के इशारे पर स्थानीय राजस्व कर्मी की मिलीभगत से मंदिर को अन्यत्र स्थानांतरित करने का फैसला लिया जा रहा है, जो पूर्णतया जनभावना एवं आस्था के खिलाफ है. कहाकि इस मंदिर से क्षेत्र के हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है. पंचायत प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र उचित निर्णय नहीं लिया जाता है तो आंदोलन किया जाएगा.

ज्ञापन देनेवालों में यह रहे शामिल

प्रतिनिधि मंडल में प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री के चुनाव प्रस्तावक एवं हरसोस के ग्रामप्रधान बैजनाथ पटेल, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, जिला पंचायत सदस्य अमन सिंह, जिला पंचायत सदस्य सरिता प्रकाश, खेवली के ग्राम प्रधान राजन राजभर, कल्लीपुर के ग्राम प्रधान जयप्रकाश पटेल, गगन प्रकाश यादव, ग्राम सभा हाथीबाजार के ग्रामप्रधान अखिलेश गुप्ता, कचनार के ग्रामप्रधान दिलीप पटेल,पनियरा के ग्राम प्रधान अमरेश पांडेय, अलाउद्दीनपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार मौर्य समेत काफी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि रहे.

राजातालाब तहसील पर संपूर्ण समाधान दिवस: शिकायत 189, समाधान सिर्फ 9 का

सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजातालाब तहसील में शनिवार को उप जिलाधिकारी पिनाक पाणि द्विवेदी ने लोगों की फरियाद को सुनी. इस दौरान क्षेत्र से आए हुए फरियादियों ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, सड़क, नाली, खड़ंजा, आवास, पेंशन ,बिजली सहित विभिन्न समस्याओं की शिकायत की. उप जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्या की समाधान के लिए निर्देशित किया. लेकिन इस मौके पर फरियादियों ने 189 शिकायती पत्र दिये, मगर मात्र 9 मामलों का ही निस्तारण हो सका. समाधान दिवस में मुख्य रूप से तहसीलदार संत विजय सिंह, नायब तहसीलदार संग्राम सिंह, श्वेता मिश्रा, श्याम नारायण तिवारी, खंड विकास अधिकारी जॉइंट सुरेंद्र सिंह यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More