वाराणसी: ज्ञानवापी ज्ञान प्राप्ति का माध्यम- सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर काशी और ज्ञानवापी का जिक्र किया.

0

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में महंत दिग्विजयनाथ महाराज की 55वीं और महंत अवेद्यनाथ महाराज की 10वीं पुण्यतिथि समारोह में पहुंचे. जहां उन्होंने एक बार फिर काशी और ज्ञानवापी का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि काशी में स्थित ज्ञानवापी कूप मात्र एक स्ट्रक्चर नहीं है बल्कि वह ज्ञान प्राप्ति का माध्यम और साक्षात भगवान विश्वनाथ का प्रतीक है. काशी में ज्ञान साधना के लिए आए आदि शंकर को भगवान विश्वनाथ ने एक अछूत चंडाल के रूप में दर्शन दिया और अद्वैत व ब्रह्म के संबंध में ज्ञानवर्धन किया.

सीएम योगी मंदिर के दिग्विजयनाथ स्मृति भवन सभागार में श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भगवान किस रूप में दर्शन दे दें, यह कोई नहीं जानता. इस संबंध में एक प्रसंग का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल से निकले सन्यासी आदि शंकर को जब लगा कि वह अद्वैत ज्ञान में सफल हो गए हैं तो वह और ज्ञान प्राप्त करने भगवान विश्वनाथ की नगरी पावन धरा काशी पहुंचे.

ज्ञानवापी एक स्ट्रक्चर मात्र नहीं, ज्ञान प्राप्ति का माध्यम और साक्षात  भगवान विश्वनाथ का प्रतीक : मुख्यमंत्री योगी

अछूत रूप में बाबा विश्वनाथ

जहां एक सुबह जब वह गंगा नहाने के लिए जा रहे थे तो उनसे मिलने भगवान विश्वनाथ अछूत माने जाने वाले चंडाल के रूप में उनके रास्ते में आ गए. आदि शंकर ने जब अछूत को रास्ते से हटने को कहा तो उन्हें जवाब मिला कि आप तो शिक्षा में अद्वैत प्राप्त किए है. जो हमेशा सत्य और ब्रह्म की बात करता है.

Also Read- वाराणसी: बाबा विश्वनाथ के महाप्रसाद की सैम्पलिंग,अधिकारियों ने पाई संतुष्टि, सब कुछ रहा ठीक…

वहीं आप अद्वैत सत्य नहीं है, क्योंकि आपके भीतर का मेरा ब्रह्म अलग- अलग है. क्या आप मेरी चमड़ी देखकर अछूत मानते हैं. तब आदि शंकर को यह पता चला कि यह तो वही भगवान विश्वनाथ हैं जिनकी खोज में वह काशी आए हैं.

CM Yogi reached a death anniversary function at Gorakhnath temple

हजारों सालों से भारत में कथाओं को सुना जाता है

सीएम योगी ने कहा कि कथा का मतलब सिर्फ सुनना नहीं है बल्कि इसकी शिक्षाओं को जीवन के आचरण में उतारना भी है. श्रीमद्भागवत महापुराण या अन्य कथाएं हमें भारत की समृद्ध परंपरा, प्राचीनता, संस्कृति और इतिहास पर गौरव की अनुभूति कराती है. पांच हजार वर्षों से इन कथाओं को भारत में सुना जाता रहा है.

Also Read- संतों ने भरी सांस्कृतिक पुनर्जागरण की हुंकारः धर्मांतरण, लव-जिहाद और सामाजिक समरसता पर हुई चर्चा

ज्ञानवापी मात्र ढांचा नहीं, ज्ञान प्राप्ति का माध्यम है... गोरखपुर में बोले सीएम  योगी आदित्यनाथ - gyanvapi is not just a structure, it is a medium to  acquire knowledge said cm ...

देश के चारों कोनों में चार धर्म पीठों की स्थापना

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि केरल के वामपंथी नेता जो केरल के मुख्यमंत्री भी रहे. उन्होंने एक बार अपनी टिप्पणी लिखी थी कि जब उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ली, तब कहा गया था कि भारत एक राष्ट्र नहीं भारती राष्ट्रीयता का समूह है लेकिन जब वह भारत पश्चिम से लेकर पूर्व तक, उत्तर से लेकर दक्षिण तक घूमने निकले तब उन्होंने हर और समृद्ध विरासत और मठों और मंदिरों को देखा. उसके बाद उन्हें पता चला कि केरल से निकले एक संन्यासी ने देश के चारों कोनों में चार धर्म पीठों की स्थापना की है.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More