ई-रिक्शा चालकों ने डीएम कार्यालय घेरा, सिटी मजिस्ट्रेट की बात की अनसुनी…

शास्त्री घाट पर धरना दे रहे रिक्शा चालक यहां से भारी संख्या में जुलूस लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए.

0

वाराणसी को जाम मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई-रिक्शा के लिए क्यूआर कोड लेकर निर्धारित रूट पर सवारियां ढोने के निर्णय का विरोध कर रहे ई -रिक्शा चालकों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. शास्त्री घाट पर धरना दे रहे रिक्शा चालक यहां से भारी संख्या में जुलूस लेकर जिला मुख्यालय पहुंच गए. पूर्व में कोई सूचना न होने के चलते ये लोग कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंच गए और देखते ही देखते नारे लगाते हुए यहां घेराव कर दिए.

जमे हुए हैं रिक्शा चालक, करने लगे सभा

ज्ञात हो कि 17 दिनों से शास्त्री घाट पर जिला प्रशासन के रूट डायवर्जन के निर्णय को वापस लेने के लिए सत्याग्रह पर बैठे ई – रिक्शा चालकों को समाजवादी पार्टी कांग्रेस पार्टी व अन्य सामाजिक संगठनों समेत अधिवक्ताओं का लगातार समर्थन मिल रहा है. दूसरी ओर इस मामले में जिला प्रशासन द्वारा कोई निर्णय न लिये जाने के कारण आज सैकड़ों की संख्या में ई – रिक्शा चालक व उनके परिवार के लोग जिलाधिकारी से मिलने के लिए उनके कार्यालय पर जमे हुए हैं.

जिला मजिस्ट्रेट को नहीं सौंपा कोई पत्रक

जिलाधिकारी अपने कार्यालय में नहीं है जबकि सूचना पाकर प्रदर्शनकारियों को समझाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट रवि शंकर सिंह डीएम कार्यालय पहुंच गए. उनके यूनियन के नेता प्रवीण काशी से मांग पत्र मांगा किंतु प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वे लोग कई बार जिला प्रशासन से मिलकर उनको मांग पत्र सौंप चुके हैं.

Also Read- सेल्फ बैगेज ड्राप सिस्टम से लैस होकर वाराणसी बना देश का तीसरा एयरपोर्ट

चेतावनी दी कि जब तक जिला प्रशासन निर्णय वापस नहीं लेता हम यहीं जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहेंगे . इस दौरान भारी संख्या में अधिवक्ता भी उनके प्रदर्शन में पहुंचकर इनको समर्थन देते नजर आए. ई -रिक्शा चालकों के भारी संख्या में डीएम कार्यालय पहुंचने व नारेबाजी करने से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर गुंजायमान हो जा रहा है.

भूखों मरने के लिए भी हैं तैयार

प्रदर्शनकारी अपनी पीड़ा बताते हुए कह रहे थे कि हम पिछले 17-18 दिनों से प्रशासन के निर्णय का विरोध कर रहे हैं. हमारी गाड़ियां भी नहीं चल रही और हम लोग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं. यदि जिला प्रशासन अपना निर्णय वापस नहीं लेता है तो हम भूखे मरने को भी तैयार हैं.

Also Read- राहुल गांधी की सिख समुदाय पर अमर्यादित टिप्पणी से सियासत गरम, सिगरा थाने में तहरीर

इस दौरान प्रीति केसरी, चांदनी, सुनील केसरी, सुनील गुप्ता ,मुन्नी देवी, पूजा सिंह, नसरीन बाली ,राजकुमारी, रेखा कुमारी. विनय कुमार सेठ, पवन, राकेश चौधरी, शीतल सोनकर, रामचंद्र सोनकर, रोहित सोनकर सहित भारी संख्या में ई – रिक्शा चालक मौजूद हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More