भाजपाइयों संग सिख समुदाय का प्रदर्शन, लात घूसों से पीटा राहुल गांधी का पुतला

राहुल गांधी द्वारा दिए हुए बयान के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पहुंचे भारी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया.

0

अमेरिका में भारतीय सिखों के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिए हुए बयान के खिलाफ शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के आह्वान पर पहुंचे भारी संख्या में सिख समुदाय के लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही जेपी मेहता इन्टर कॉलेज से राहुल गांधी का पुतला लेकर और उनके खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़कों पर उतर आए. इसके बाद एक बड़े जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचे और राहुल गांधी के पुतले को जमीन पर पटककर लात-जूते से पिटाई कर अपने गुस्से का इजहार किया.

विदेश में राहुल गांधी भारत को कर रहे बदनामः एमएलसी

इस मौके पर भाजपा के एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा ने कहा कि यह लोग भारत में संविधान पर खतरा बताते हुए लोकतंत्र की हत्या की बात करते हैं. इसकी आड़ में ये देश को बांटने का काम करते हैं. हिंदुस्तान में सिख लोग पूरे भाईचारे और आजादी से रह रहे हैं. इसके बावजूद भी विदेश में राहुल गांधी भारत को बदनाम करने से चूक नहीं रहे हैं.

Also Read- श्री काशी विश्वानाथ धाम में शार्ट सर्किट से लगी आग, अफरा तफरी

राहुल गांधी को बाबा विश्वनाथ दें सद्बुद्धि

वहीं पिंडरा के भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करूंगा कि राहुल गांधी को सद्बुद्धि दें. इसी क्रम में वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने राहुल गांधी की जमकर निंदा की और कहा कि मोदी और योगी के राज में हिंदू और सिख मिलजुल कर रहे हैं और देश तरक्की कर रहा है.

राहुल गांधी द्वारा सिखों के संबंध में दिए गए बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 1984 में सिखों के साथ क्या किया, यह देश से छुपा नहीं है.

Also Read- भदोही के सपा विधायक ने पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में किया समर्पण

कुलदीप सिंह बग्गा ने कहा कि राहुल गांधी का बयान माफी के काबिल नहीं है.अभी तो उनके पुतलों को जूतों से पीटा गया है, काशी आने पर हम उनको इसी तरह से पीटने का काम करेंगे .

इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद सिख समुदाय के अन्य लोगों ने भी राहुल गांधी के वक्तव्य की घोर निंदा की. इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक द्व्य डॉक्टर अवधेश सिंह, हंसराज विश्वकर्मा समेत कुलदीप सिंह बग्गा, हरमीत सिंह बग्गा, नारायण सिंह बग्गा ,विक्की सिंह, गुंजित सिंह, संजय गुप्ता, गुंजन बग्गा, आशीष दुबे, किरण मौर्य सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व सिख समुदाय के लोग उपस्थित रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More