कुएं में मिला किन्नर का शव, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में आज बुधवार की सुबह कुएं में एक किन्नर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के पिलोरी गांव में आज बुधवार की सुबह कुएं में एक किन्नर का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. युवक की हत्या हुई है, या फिर आत्महत्या इस पर पुलिस अभी कुछ भी नहीं कह पा रही है. वहीं पास पड़ोस के लोगो द्वारा संदिग्ध परिस्थिति में युवक की मौत बताई जा रही है. उसके शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. उसकी पहचान चंदन पटेल ऊर्फ चांदनी 23 वर्ष पुत्र राजबली पटेल निवासी गांव बच्छांव थाना रोहनिया रूप में हुई है. किन्नर की पहचान हाथ पर बने नाम वाले टैटू से उसके भाई श्याम सुंदर ने की है.
चार दिन पहले कार्यक्रम में जाने को कहकर निकला था घर से
चंदन की की मां चमेली देवी ने बताया कि 14 सितंबर को घर से रात में शहनाज नामक किन्नर के साथ एक कार्यक्रम में जाने को कहकर निकला था. इसके बाद से वह घर नहीं लौटा. इससे आशंका है कि शहनाज किन्नर व उसके साथियों ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए कुंए में फेक दिया.
Also Read- पीएनयू क्लब का चुनाव व मतगणना 29 सितंबर को
किन्नर की मां ने कहा कि जिस तरह से मेरे लड़के की हत्या कर दी गई, वैसे ही आरोपियों को भी मौत की सजा मिलनी चाहिए. मौके पर पहुंचे काशी का गौरव झांकी परिवार संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार वाल्मीकि और इसी संस्था की महिला मंडल मंत्री मुस्कान गुप्ता ने बताया कि चंदन उर्फ चांदनी पिछले 5 साल से झांकी कार्यक्रम से जुड़ा था और यह कहीं झांकी कार्यक्रम करने गया था.
थाने पर हंगामा
उन्होंने बताया कि पिछले चार दिनों से कुछ लोग मीरजापुर के कछवां बाजार में इसे कार्यक्रम के नाम पर लेकर गए थे. इसके साथ अनहानी की आशंका है. उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई है कि चंदन उर्फ चांदनी के साथ न्याय किया जाए और इस घटना में लिप्त लोगों को कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए. सूचना मिलते ही पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल में जुटी रही.
Also Read- बेरोजगारी से क्षुब्ध होकर लगा ली फांसी, भाइयों ने कहा की गई है हत्या
वहीं चंदन की हत्या की जानकारी होने पर उसके किन्नर साथी मिर्जामुराद थाने पर पहुंचकर हंगामा करने लगे, जिसपर पुलिस ने किन्नरों को खदेड़ दिया. फिलहाल मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जानकारी के अनुसार इस मामले में मीरजापुर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी अजय राज वर्मा ने बताया कि पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.