पीएनयू क्लब का चुनाव व मतगणना 29 सितंबर को
पीएनयू (प्रभु नारायण यूनियन क्लब) का चुनाव 29 सितबंर को होगा.
वाराणसी के प्रसिद्ध क्लबों में शुमार पीएनयू (प्रभु नारायण यूनियन क्लब) का चुनाव 29 सितबंर को होगा. इसी दिन क्लब में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों के मानों की घोषणा भी कर दी जाएगी. प्रबन्ध समिति के चुनाव कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) को चुनाव अधिकारी नामित किया है. इस क्रम में क्लब के प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष, सचिव तथा 07 अन्य सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
23 एवं 24 सितम्बर को मिलेगा नामांकन पत्र
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर)/चुनाव अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने इस संबंध में बताया कि दि प्रभु नारायण यूनियन प्रबंध समिति के निर्वाचन के लिए नामांकन पत्र दिनांक 23 एवं 24 सितम्बर, 2024 को प्रातः 11:00 बजे से सायं 03:00 बजे तक अपर जिलाधिकारी (नगर) से प्राप्त किया जा सकता है. नाम निदेर्शन प्राप्त करने की तिथि 23 एवं 24 सितम्बर को प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक, नाम निर्देशन पत्रों की जांच 24 सितंबर अपराह्न 4:00 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा नाम निर्देशन वापसी की तिथि 25 सितंबर पूर्वाह्न 11:00 से अपराह्न 3:00 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है.
Also Read- कोलकाता कांड: ममता बनर्जी का फूटा गुस्सा, इन अफसरों को पद से हटाया
उन्होंने बताया कि निर्वाचन यदि आवश्यक हुआ तो 29 सितंबर को प्रातः 9:00 बजे से शाम 4:00 तक मतदान तथा तत्पश्चाप उसी दिन 29 सितंबर को ही सायं 5:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक मतगणना कार्य संपन्न कराया जाएगा.
अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के कार्यालय में पूरी होगी औपचारिकताएं
उपरोक्तानुसार नाम निर्देशन प्राप्त करने, निर्देशन पत्रों की जांच तथा नाम निर्देशन वापसी का कार्य अपर जिला मजिस्ट्रेट (नगर) के कार्यालय में होगा. अभ्यर्थी द्वारा अपना नामांकन पत्र अपर जिलाधिकारी (नगर) अथवा सहायक निर्वाचन अधिकारी अपर नगर मजिस्ट्रेट तृतीय को उपलब्ध कराया जा सकेगा. जबकि निर्वाचन के लिए यदि आवश्यक हुआ तो मतदान एवं मतगणना का कार्य दि प्रभु नारायण यूनियन संस्था के परिसर में सम्पन्न होगा.
835 सदस्यों की सूची विधिमान्य
न्यायालय उपजिलाधिकारी, सदर के आदेश द्वारा संस्था के 835 सदस्यीय सदस्यता सूची को विधिमान्य घोषित किया गया है. उक्त संस्था की प्रबन्ध समिति का कार्य पूरा हो चुका है. ऐसी परिस्थति में चुनाव को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराये जाने के निमित्त सहायक निबन्धक, फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स को निर्देशित किया गया है कि वे संस्था से सम्बन्धित समस्त अभिलेख अपनी अभिरक्षा में रखा जाना सुनिश्चित करेंगे.
Also Read- बेरोजगारी से क्षुब्ध होकर लगा ली फांसी, भाइयों ने कहा की गई है हत्या
साथ ही संस्था के सदस्य जिनकी देयता बनती है, उनकी सूची प्रकाशित करेंगे. जिन सदस्यों द्वारा अपनी देयता निर्धारित अवधि में जमा कर दी जाती है, उन्हें अदेयता प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. सभी सदस्यों द्वारा 21 सितम्बर तक जमा करते हुए अदेयता प्रमाण पत्र सहायक निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स से प्राप्त करेंगे.