शान से फाइनल में पहुंचा भारत, ट्रॉफी के लिए चीन से टक्कर….

फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से

0

Asian Champions Trophy: पेरिस ओलंपिक 2024 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम अपना बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए शान से Asian Champions Trophy की फाइनल में जगह बनाई ली है. ओलिंपिक के बाद अपना पहला इवेंट खेल रही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में साउथ- कोरिया को 4-1 से हरा दिया है. इसी की साथ भारत फाइनल में पहुंच गया है. इस जीत की साथ भारत अपने पांचवें खि़ताब के पास पहुंच गया है, अब फाइनल में भारत का मुकाबला चीन से होगा.

हरमनप्रीत सिंह के दो गोल से भारत ने एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में चिर  प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर 2-1 से जीत दर्ज की | टाइम्स नाउ

जीत के हीरो रहे हरमनप्रीत सिंह…

इस जीत के हीरो रहे टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल का नजारा पेश करते हुए दो गोल दागे और टीम की जीत में अहम योगदान दिया. खिताब के लिए अब टीम इंडिया का सामना मेजबान चीन से होने जा रहा है.

India vs South Korea Hockey Highlights, Asian Champions Trophy Semi-Final:  India Thrash Korea 4-1, Set Up Final vs China | Hockey News

टूर्नामेंट में अजेय रही हॉकी टीम…

बता दें कि एशियाई चैंपियन ट्रॉफी में अभी तक भारत अजेय रही है. टूर्नामेंट के पहले दिन से टीम इंडिया ने बेहतरीन खेल दिखाया है और सेमीफाइनल तक अजेय बनी रही है. अब फाइनल में टीम इंडिया चीन से भिड़ेने के लिए पूरे जोश के साथ तैयार है.

Champions Trophy 2024: चीन ने तोड़ा पाकिस्तान का सपना, सेमीफाइनल में हराकर  रचा इतिहास | China reached the Asian Champions Trophy final by beating  Pakistan. - Hindi Oneindia

चीन ने पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को हराया

फाइनल में टीम इंडिया की टक्कर उस चीन से होगी, जिसने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में हरा दिया. यहां पाकिस्तानी खिलाड़ी कोई भी गोल नहीं कर सके, जबकि चीन ने 2 गोल दाग दिए और 2-0 से मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बना ली. अब यह फाइनल मैच मंगलवार 17 सितंबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों की लीग स्टेज के अपने पहले ही मैच में टक्कर हुई थी, जिसमें भारत ने 3-0 से जीत दर्ज की थी.

ALSO READ: वाराणसीः चौबेपुर में ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

India Vs Japan; Hockey Asian Champions Trophy 2024 Score Update India beat  Japan in Asian Champions Trophy | भारत ने एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में जापान  को हराया: सुखजीत और अभिषेक ने दो

भारतीय टीम का अटैकिंग खेल

टीम इंडिया के लिए पहला क्वार्टर खत्म होने से ठीक पहले 13वें मिनट में उत्तम सिंह ने पहला गोल दागा और 1-0 की बढ़त दिलाई. फिर दूसरे क्वार्टर में जल्द ही बढ़त 2-0 हो गई. इस बार मैच के 19वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर से जोरदार शॉट दागा और गोल कर दिया. तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया ने 2 गोल अपनी झोली में डाले. 32वें मिनट में ही जरमनप्रीत सिंह ने स्कोर को 3-0 कर दिया .

ALSO READ: वाराणसी : घरों और दुकानों में लगेगा मल्टीपर्पज क्यू आर कोड

कोरिया ने पेनाल्टी कार्नर में दागा गोल

लेकिन एक मिनट बाद ही कोरिया को पहली बार सफलता मिली. उसके लिए 33वें मिनट में यैंग जिहुन ने पेनल्टी कॉर्नर में गोल किया. इस क्वार्टर के आखिरी मिनट में हरमनप्रीत ने फिर गोल करते हुए जीत पर मुहर लगा दी. आखिरी क्वार्टर में कोई गोल नहीं आया और भारतीय टीम 4-1 से जीत के साथ फाइनल में पहुंच गई.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More