संबंध बनाते समय बरते सावधानी, वरना खतरे में पड़ सकती है जान

0

Sexually Transmitted Infections (STIs) या यौन संचारित रोग, बैक्टीरिया, वायरस या अन्य माइक्रोब्स से होने वाले रोग हैं, जो सेक्स करने से फैलते हैं. इनमें गोनोरिया, क्लैमाइडिया, सिफिलिस, जेनिटल रिंगवॉर्म्स, एचआईवी, ट्रिकोमोनिआसिस और एचपीवी शामिल हैं. ये कभी-कभी इतना गंभीर हो सकते हैं कि जान से हाथ धोना पड़ सकता है. इसलिए इन संक्रमणों से बचना (STI लक्षण) बहुत महत्वपूर्ण है. आइए जानें STDs के लक्षण कैसे होते हैं और इनसे बचाव कैसे करें…

कैसे होते है STIs के लक्षण

-गुप्त अंग में खुजली, जलन या दर्द
-असामान्य वेजाइनल डिसचार्ज
-पीरियड्स में अनियमित ब्लीडिंग
-यौन क्रिया में दर्द
-पेशाब में जलन
-बुखार
-तनाव
-लिम्फ नोड्स सूजन

बचाव को लेकर करें ये काम

-सुरक्षित रूप से सेक्स करें
-सेक्स के दौरान कंडोम का हमेशा इस्तेमाल करें, कंडोम ज्यादातर STIs को रोकने में प्रभावी होते हैं, लेकिन वे पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते.
-कंडोम भी ओरल सेक्स के दौरान प्रयोग करें.
-यदि आप किसी नए पार्टनर से सेक्स करने जा रहे हैं, तो उनकी शारीरिक स्वास्थ्य की जांच करें.

Also Read: ब्रा से जुड़े मिथक का जानें सच ….

नियमित चेकअप करवाएं

-STDs के इलाज में नियमित जांच मदद करती हैं.
-यदि आप शारीरिक रूप से एक्टिव हैं, तो हर साल कम से कम एक बार अपनी चिकित्सा जांच करवाएं.
-यदि आपको किसी नए पार्टनर के साथ यौन संबंध बनाने के बाद संक्रमण (STI) के लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत चिकित्सक से संपर्क करें.

पार्टनर से बात करें

-अपने पार्टनर से खुले तौर पर अपनी सेक्सुअल सेहत की बात करें, इससे STIs से बचने में बहुत मदद मिलेगी.
-यदि आपको कोई लक्षण दिखाई देते हैं या आपको लगता है कि आप STI का शिकार हो सकते हैं, तो शर्मिंदा मत हो जाओ.
-आप इसका इलाज जल्दी कर सकते हैं और इन्फेक्शन को फैलने से रोक सकते हैं जितनी जल्दी आप डॉक्टर से संपर्क करेंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More