वाराणसी में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर लगेगा किसानों का मेला

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों ने बैठक में लिया फैसला

0

वाराणसी में मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम बैरवन में बैठक हुई. इसमें ट्रांसपोर्ट नगर योजना के प्रभावित किसानों ने मराठा सेवा संघ के राष्ट्रीय संरक्षक अविनाश काकड़े, महामंत्री चन्द्रशेखर सिखरे, शम्भाजी सेवा संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगाधर पनवरे और छत्रपति शिवाजी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक खुशवंत सिंह पवार का स्वागत और अभिनंदन किया.

Also Read: वाराणसी: कपसेठी में हादसा, पति और बेटी घायल, पत्नी की हालत गंभीर

इस दौरान सर्वसम्मत से निर्णय हुआ कि छत्रपति शिवाजी की जयंती पर 2025 में 19 से 21 फरवरी तक तीन दिवसीय छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह का आयोजन बैरवन मोहनसराय में मराठा सेवा संघ एवं मोहनसराय किसान संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा. इसमें पुरे भारतवर्ष के छत्रपति शिवाजी के अनुयायी एवं विविध किसान संगठनो के प्रतिनिधि छत्रपति शिवाजी जयंती समारोह में शामिल होगे.

विविध विचारों, संस्कृतियों का मेल और सम्मेलन में होगा

तीन दिवसीय समारोह में छत्रपति शिवाजी की गौरवगाथा एवं धरती के पालन हार किसान पर विविध आयोजन में विचारो के आदान – प्रदान हेतु तीन दिवसीय ‘किसान मेला‘ लगेगा. इसमें भारत वर्ष के विविध विचारों, संस्कृतियों का मेल और सम्मेलन में होगा. इसके साथ ही बैरवन और वाराणसी के किसानो सहित देश के किसानी पर गम्भीरतापूर्वक चिन्तन एवं मंथन कर किसानों के सम्मान के लिए सार्थक पहल होगी और इसकी वृहद रूपरेखा तैयार की जायेगी.

बैठक में इनकी रही मौजूदगी

बैठक में अविनाश काकड़े, चन्द्रशेखर सिखरे, गंगाधर पनवरे, खुशवंत सिंह पवार, विनय शंकर राय मुन्ना ने विचार व्यक्त किया. बैठक की अध्यक्षता कृष्ण प्रसाद पटेल, संचालन किसान नेता विनय शंकर राय और धन्यवाद ज्ञापन अमलेश पटेल ने किया. इस बैठक में प्रमुख रूप से प्रेम शाह, विजय नारायण वर्मा, मेवा पटेल, उदय प्रताप पटेल, विजय गुप्ता, रमेश पटेल, कल्लू पटेल, खटाई लाल शर्मा, प्रेम पटेल, होरीलाल पटेल, महेंद्र पटेल, छोटे लाल, छोटे बाबा, हनुमान पटेल, लक्कड़ पटेल, नानक पटेल, दिनेश पटेल, रमेश पटेल , अंशु, उमाशंकर पटेल, राजेश, रवि, बबलू पटेल, प्रकाश, राजेंद्र, नंदलाल, गुलाब पटेल, शोभा, आशुतोष और अवधेश पटेल सहित इत्यादि किसान शामिल रहे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More