कौन होंगे बीएचयू के 29 वें कुलपति, शुरू हुई तलाश
बीएचयू के 29वें कुलपति कौन बनेगा इसके लिए तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
बीएचयू के 29वें कुलपति कौन बनेगा इसके लिए तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. शिक्षा मंत्रालय और बीएचयू की तरफ से इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. सभी आवेदकों से इस बार सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करने को कहा गया है. आवेदन शिक्षा मंत्रालय के समर्थ पोर्टल के जरिए जमा किए जाएंगे, जो 11 अक्तूबर की शाम 5 बजे तक चलेगा.
नवंबर में समाप्त हो रहा बीएचयू के कुलपति का कार्यकाल
दरअसल,बीएचयू के 28वें कुलपति के तौर पर आईआईटी गांधीनगर के निदेशक प्रो. सुधीर कुमार जैन की नियुक्ति नवंबर-2021 में हुई थी. आदेश के 53 दिन बाद उन्होंने 7 जनवरी-2022 को बीएचयू के कुलपति का कार्यभार ग्रहण किया था.
इसी साल नवंबर महीने में प्रो. जैन का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.इससे पहले नए कुलपति की तलाश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
67 वर्ष से अधिक उम्र के नहीं होने चाहिए आवेदक
शिक्षा मंत्रालय के नोटिफिकेशन में कुलपति पद के लिए विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर 10 वर्ष का अनुभव या किसी उच्च शिक्षण संस्थान में प्रशासक के तौर पर 10 वर्ष का अनुभव न्यूनतम अर्हता तय की गई है.
Also Read- “जेडीयू के नेता अवैध बंदूक बनाने की फैक्ट्री चलाते हैं” तेजस्वी ने नीतीश कुमार को घेरा
आवेदन की अंतिम तिथि तक आवेदक की आयु 67 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आवेदन के बाद विश्वविद्यालय अधिनियम के अंतर्गत बनाई गई सर्च कमेटी कुलपति पद के लिए योग्य आवेदकों के नाम सुझाएगी, जिसपर शिक्षा मंत्रालय की अंतिम मुहर लगेगी.
एक नजर बीएचयू के पूर्व कुलपतियों के कार्यकाल पर
1. सर सुंदरलाल : 1 अप्रैल 1916 से 13 अप्रैल 1918 तक
2. सर पीएस शिवस्वामी अय्यर : 13 अप्रैल 1918 से 8 मई 1919 तक
3. महामना पं. मदन मोहन मालवीय : 29 नवंबर 1919 से 6 सितंबर 1938 तक
4. सर्वपल्ली राधाकृष्णन : 17 सितंबर 1939 से 16 जनवरी 1948 तक
5. अमरनाथ झा : 27 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 1948 तक
6. पं. गोविंद मालवीय : 6 दिसंबर 1948 से 21 नवंबर 1951 तक
7. आचार्य नरेंद्र देव : 6 दिसंबर 1951 से 31 मई 1954
तक
8. सर सीपी रामास्वामी अय्यर : 1 जुलाई 1954 से 2 जुलाई 1956 तक
9. वेणीशंकर झा : 3 जुलाई 1956 से 16 अप्रैल 1960 तक
10. एनएच भगवती : 16 अप्रैल 1960 से 15 अप्रैल 1966 तक
11. त्रिगुण सेन : 9 अक्टूबर 1966 से 15 मार्च 1967
तक
Also Read- ईडी – सीबीआई पर भारी पड़े केजरीवाल ! जानें किन शर्तों पर मिली जमानत ?
12. एसी जोशी : 1 सितंबर 1967 से 31 जुलाई 1969 तक
13. कालूलाल श्रीमाली : 1 नवंबर 1969 से 31 जनवरी 1977 तक
14. मोतीलाल धर : 2 फरवरी 1977 से 15 दिसंबर 1977 तक
15. हरि नारायण : 15 मई 1978 से 14 मई 1981 तक
16. इकबाल नारायण : 19 अक्टूबर 1981 से 29 अप्रैल 1985 तक
17. आरपी रस्तोगी : 30 अप्रैल 1985 से 29 अप्रैल 1991 तक
18. सीएस झा : 1 मई 1991 से 14 जून 1993
तक
19. डीएन मिश्रा : 8 फरवरी 1994 से 27 जून 1995
तक
20. हरिगौतम : 2 अगस्त 1995 से 25 अगस्त 1998
तक
21. वाईसी सिम्हाद्री : 31 अगस्त 1998 से 20 फरवरी 2002 तक
22. पी. रामचंद्र राव : 20 फरवरी 2002 से 19 फरवरी 2005 तक
23. पंजाब सिंह : 3 मई 2005 से 7 मई 2008
तक
24. डीपी सिंह : 8 मई 2008 से 21 अगस्त 2011
तक
25. लालजी सिंह : 22 अगस्त 2011 से 21 अगस्त 2014 तक
26. गिरीश चंद्र त्रिपाठी : 27 नवंबर 2014 से 26 नवंबर 2017 तक
27. राकेश भटनागर : 28 मार्च 2018 से 28 मार्च 2021 तक
28. सुधीर कुमार जैन : 7 जनवरी 2022 से अब तक