मठाधीशों के बयान पर भड़के जितेंद्रानंद सरस्वती, बोले- मर्यादा में रहकर राजनीति करें सपा प्रमुख
मठाधीशों को लेकर अखिलेश यादव के विवादित बयान को लेकर संत जितेंद्रानंद सरस्वती भड़क उठे हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश को मर्यादा में रहकर राजनीति करनी चाहिए और धर्म के क्षेत्र में अपमानजनक टिप्पणियों से बचना चाहिए. सपा के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव ने बीते गुरुवार को मठाधीशों और माफियाओं के बीच ज्यादा अंतर नहीं होने का विवादित बयान दिया था. इसको लेकर संत समाज ने विरोध जताते हुए प्रतिक्रिया दी है.
राजनीति का स्तर गिर गया है
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री जितेंद्रानंद सरस्वती ने अखिलेश यादव के बयान पर कहा, राजनीति का ये गंदा चेहरा उत्तर प्रदेश को देखना बाकी रह गया था. पक्ष-विपक्ष की राजनीति का स्तर इतना ज्यादा नहीं गिर जाए कि साधु-संत और मठाधीश की बातें होने लगे.
अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय प्रवक्ता महंत बालक दास ने इस विवादित बयान पर कहा, अखिलेश यादव को माफियाओं के बारे में ज्यादा अनुभव है. मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद जैसे लोग उनके मठाधीश थे. हम बस यही कहना चाहते हैं कि विनाश काले विपरीत बुद्धि. जब उन्होंने 2015 में संतों के ऊपर लाठियां भांजी थीं, उस समय उनकी पार्टी पत्तों की तरह बिखर गई थी. उन्होंने दोबारा गलत टिप्पणी की है, ऐसे में इनका अब दोबारा विनाश होने वाला है.
Also Read: नार्थ सेंट्रल जोन इंश्योरेंस एंप्लॉइज फेडरेशन का जोनल महाधिवेशन अयोध्या में
उन्होंने आगे कहा, अखिलेश यादव संतों से बैर करके स्वयं को नष्ट करने में जुटे हुए हैं. ये देश को बर्बाद करने वाले लोग हैं. किसी धर्म विशेष के कट्टरपंथी लोगों में इनको महापुरुष दिखाई देता है. लेकिन संत और सनातियों को ये अपराधी मानते हैं. भगवा को आतंकवादी बोलते हैं.