बीएचयू में देश के 200 से अधिक डॉक्टरो को सिखाएंगे साइटोपैथोलॉजी की नवीन तकनीक

0

वाराणसी – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित चिकित्सा विज्ञान संस्थान के पैथोलॉजी विभाग में देश के 200 से अधिक डॉक्टर UPCYTOCON 2024 में शिरकत करेंगे. इसमें साइटोपैथोलॉजी की जांच की नवीन तकनीक और इसका जल्द विश्लेषण, रिपोर्टिंग और इसमें नई प्रगति जैसे कि डीएनए टेस्ट के बारे में भी बताया जाएगा. ये जानकारी देश के प्रतिष्ठित संस्थानों से आने वाले गेस्ट फैकल्टी देंगे.

15 सितंबर को कार्यशाला में लाइव डेमॉस्ट्रेशन

15 सितंबर को इस संबंध में कार्यशालाओं का आयोजन होगा. जिसमें फ्लूइड साइटोपैथोलॉजी, सलिवरी ग्लैंड साइटोपैथोलॉजी और एचपीवी डीएनए की जांच का लाइव माइक्रोस्कोपी/डेमॉस्ट्रेशन होगा. इसमे प्रो. अनुराग गुप्ता, आर.एम.एल.आई.एम. एस. लखनऊ, प्रो. नलिनी गुप्ता, प्रो. प्रज्वला गुप्ता, प्रो. जकारिया चौधरी और डॉ. मोना बरगोत्या संचालन करेंगे.

अकादमी ऑफ़ साइटोलोजिस्ट यूपी. चैप्टर के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया है. संगोष्ठी का संचालन प्रो. संदीप कुमार, प्रो. अमृता घोष कर, डॉ. दीपा रानी, डॉ. अंजू भारती, डॉ. महिमा यादव, डॉ. विकास कॅलशिया, डॉ. बितन नाइक, डॉ. अनु सिंह, डॉ. प्रतिष्ठा सेंगर एवं डॉ. नेहा सिंह करेंगे.

Also Read: वाराणसी के एयरपोर्ट पर स्टील के 13 फीट ऊंचे चरखे का अनावरण…

वरिष्ठ चिकित्सा विज्ञानी होंगे शामिल

प्रो. नलिनी गुप्ता, पी.जी. आई. चंडीगढ़, प्रो. नुजहत हुसैन, आर. एम. एल., लखनऊ, प्रो. भरत रेखी, टी.एम.एच., मुंबई, प्रो. दीपाली जैन, एम्स, नई दिल्ली, प्रो. आर.एन. राव, एस.जी.पी. जी. आई. आई. एम.एस, लखनऊ, प्रो. एस.सी. यू, पटने, एम.पी.एम.एम.सी.सी., वाराणसी, प्रो. आर.जी.डब्ल्यू, पिन्टो, गोवा मेडिकल कॉलेज, प्रो. एन. सिद्धराजू, जिपमर, पुडुचेरी भी व्याख्यान के द्वारा जानकारियां देंगे. विषयों में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, पेनक्रियाज, थायरॉयड, फेफड़े के ट्यूमर आदि शामिल हैं.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More