Haryana Assembly Election: चुनावी है माहौल.. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी में बनेगी बात?
आप पार्टी कांग्रेस के साथ हरियाणा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है.
हरियाणा विधानसभा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच समझौता लगभग फाइनल हो गया है. सूत्रों के अनुसार 9 सितम्बर यानी आज इसका औपचारिक ऐलान किए जाने की संभावना है. फिलहाल दोनों पार्टियों के बीच बैठकों का दौर जारी है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार अभी तक के समझौते में कांग्रेस हरियाणा के कुरुक्षेत्र लोकसभा के आसपास की विधानसभा सीटें आम आदमी पार्टी के लिए छोड़ी जा सकती है.
2024 लोकसभा चुनाव में कुरु क्षेत्र से बीजेपी के नवीन जिंदल चुनाव जीते थे. दूसरी ओर आप पार्टी के सुशील गुप्ता दूसरे नंबर पर रहे थे. फोर प्लस वन फामूर्ले पर 5 लाख 13 हजार 154 वोटों के साथ आप के सुशील गुप्ता दूसरे नंबर पर पहुंचे थे.
इन विधानसभा सीटों पर नजर
आप सूत्रों के अनुसार आप पार्टी कांग्रेस के साथ हरियाणा चुनाव लड़ने के लिए तैयार है. आप पार्टी हरियाणा की 17 सीटों पर दावा कर रही है. वहीं, कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी शीर्ष नेतृत्व आप को जीद, कलायत, पानीपत ग्रामीण, पेहोवा, फरीदावाद, गुरु ग्राम और रनिया विधानसभा सीट देने के लिए तैयार हो गई है.
Also Read- हाईवे किनारे झाड़ी में मिला महिला का शव, अनहोनी की आशंका
बता दें कि गठबंधन को लेकर दोनों की पार्टियों के बीच दो बार मीटिंग भी हुई, लेकिन कोई बात नहीं बनी. इसके बाद तीसरी मीटिंग में कांग्रेस ने आप को एक सीट और यानी 4+1 (5) सीट का ऑफर दिया. इनमें 4 सीटें वे हैं जिनमें लोकसभा चुनाव में आम आदमी का प्रदर्शन अच्छा रहा था. इनके अलावा आप को एक और सीट दी गई है.
राघव चड्ढा को उम्मीद
वहीं, हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी दीपक वावरिया ने गठबंधन को लेकर कहा कि ऐसा लग रहा है कि आम आदमी पार्टी ने हमारी बातें मान ली है. इस पर जल्द फैसला हो जाएगा. आम आदमी पार्टी को अच्छी संख्या में सीटें दी जा रही है.
Also Read- Varanasi: सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट, काशी की बेटी श्वेता जाएगी इसरो…
उधर आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जल्द ही गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया जाएगा. इसको लेकर कांग्रेस के साथ बातचीत चल रही है. उम्मीद पर दुनिया कायम है.